मुंबई कॉन्सर्ट में स्टेज पर गिरने से बाल-बाल बचे एपी ढिल्लों, सिंगर का वीडियो हुआ वायरल

KNEWS DESK –  पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों ने 7 दिसंबर 2024 को मुंबई में अपने धमाकेदार कॉन्सर्ट से फैंस का दिल जीत लिया। लाइव परफॉर्मेंस के दौरान एपी ने न सिर्फ अपने हिट गानों से समां बांधा, बल्कि कुछ ऐसे वाकये भी हुए जो सोशल मीडिया पर छा गए हैं। सिंगर की एनर्जी और स्वैग ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह फैंस के चहेते क्यों हैं।

स्टेज पर बाल-बाल बचे एपी ढिल्लों

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एपी ढिल्लों को स्टेज पर जाते वक्त सीढ़ियों पर ठोकर खाते हुए देखा गया। यह वाकया तब हुआ जब वह तेज गति से स्टेज की ओर बढ़ रहे थे। ठोकर लगने के बावजूद, एपी ने खुद को बखूबी संभाल लिया और किसी तरह गिरने से बच गए।

फैंस ने इस पल को भी उनके स्वैग का हिस्सा मानते हुए कहा कि वह “गिर कर भी शानदार दिखते हैं।”

फैंस के बीच कूदे सिंगर

इस कॉन्सर्ट का एक और वीडियो भी खूब चर्चा में है। इसमें एपी स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे जब उन्होंने अचानक फैंस को पीछे हटने का इशारा किया। जैसे ही फैंस ने जगह बनाई, एपी ने बिना झिझक उनके बीच छलांग लगा दी। इस दौरान वह फैंस के साथ नाचते और मस्ती करते नजर आए।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया पर इन वीडियो को लेकर यूजर्स ने जमकर रिएक्ट किया है। एक यूजर ने लिखा, “एपी में जो आत्मविश्वास है, वह उन्हें सबसे अलग बनाता है।” दूसरे ने कहा, “यह सिंगर हर बार कुछ नया करता है, इसलिए वह खास है।” वहीं, कुछ यूजर्स ने उनके अचानक फैंस के बीच कूदने को लेकर चुटकी लेते हुए कहा, “भाई, पहले बता दिया होता।”

मलाइका अरोड़ा ने बढ़ाया कॉन्सर्ट का ग्लैमर

इस कॉन्सर्ट में एक सरप्राइज एंट्री भी हुई। बॉलीवुड डीवा मलाइका अरोड़ा ने कार्यक्रम में अपनी मौजूदगी से चार चांद लगा दिए। मलाइका ने न केवल दर्शकों के साथ समय बिताया, बल्कि एपी के परफॉर्मेंस को भी एन्जॉय किया।

एपी ढिल्लों की एनर्जी का जादू

मुंबई का यह कॉन्सर्ट एपी ढिल्लों की एनर्जी और फैंस के साथ उनके कनेक्शन का एक और उदाहरण है। हर बार की तरह, उन्होंने अपने अनोखे अंदाज से दर्शकों को प्रभावित किया। उनकी परफॉर्मेंस, एनर्जी, और फैंस के साथ जुड़ने की क्षमता उन्हें संगीत जगत में खास बनाती है।

About Post Author