KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया इन दिनों एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। हाल ही में मुंबई में आयोजित सिंगर एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में तारा सुतारिया की मौजूदगी ने फैंस का खूब ध्यान खींचा। इस दौरान तारा न सिर्फ स्टेज पर नजर आईं, बल्कि एपी ढिल्लों के साथ झूमती और डांस करती भी दिखीं।
स्टेज पर दिखी तारा–एपी की बॉन्डिंग
कॉन्सर्ट के दौरान एपी ढिल्लों ने तारा सुतारिया को स्टेज पर आमंत्रित किया। ब्लैक आउटफिट में तारा जैसे ही मंच पर पहुंचीं, एपी ढिल्लों ने उन्हें गले लगाया और गाल पर किस भी किया। इसके बाद दोनों ने सुपरहिट गाना ‘Excuses’ पर साथ में डांस किया, जिसे देख फैंस बेहद एक्साइटेड नजर आए।
वीर पहाड़िया का रिएक्शन बना चर्चा का विषय
इसी कॉन्सर्ट में तारा सुतारिया अपने बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया के साथ मौजूद थीं। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जब तारा और एपी ढिल्लों स्टेज पर डांस कर रहे होते हैं, तब नीचे खड़े वीर पहाड़िया उन्हें देखते हुए रिएक्शन देते नजर आते हैं।
https://www.instagram.com/p/DSv3Y7pjy3n/?
वीर कभी एपी ढिल्लों को घूरते दिखते हैं, तो कभी उनके गानों पर लिप-सिंक करते नजर आते हैं। कुछ पलों में उनका एक्सप्रेशन थोड़ा टेंशन भरा भी दिखाई देता है, जिसे सोशल मीडिया यूजर्स काफी मजेदार बता रहे हैं।
पहले भी दिख चुकी है स्टेज केमिस्ट्री
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब तारा सुतारिया एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में स्टेज पर नजर आई हों। इससे पहले पुणे में हुए एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में भी तारा उनके साथ डांस करती दिखी थीं। उस वक्त भी वीर पहाड़िया तारा के साथ मौजूद थे।
तारा सुतारिया और एपी ढिल्लों पहले ही म्यूजिक वीडियो ‘Excuses’ में साथ नजर आ चुके हैं। इस गाने में दोनों की केमिस्ट्री को फैंस ने काफी पसंद किया था और यही वजह है कि गाना सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रेंड भी हुआ था।
वीर पहाड़िया संग रिश्ते पर लगी मुहर
वहीं तारा सुतारिया ने इसी साल अपने बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया के साथ रिश्ते को सार्वजनिक तौर पर कंफर्म किया है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर वीर के साथ तस्वीरें शेयर की थीं, जो काफी वायरल हुई थीं।
इसके अलावा वीर पहाड़िया ने भी एक इंटरव्यू में तारा संग अपने रिश्ते पर बात करते हुए बताया था कि वह पहली मुलाकात में ही तारा के प्यार में पड़ गए थे।