KNEWS DESK – शनिवार रात मुंबई में इंडो-कनैडियन रैपर एपी ढिल्लों का शानदार कॉन्सर्ट हुआ, जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां शिरकत करने पहुंचीं। इनमें सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं मलाइका अरोड़ा। हाल ही में अपनी निजी जिंदगी और अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप की खबरों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली मलाइका इस कॉन्सर्ट में बेहद ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं।
एपी ढिल्लों ने मलाइका को बुलाया स्टेज पर
कॉन्सर्ट के दौरान एपी ढिल्लों ने मलाइका अरोड़ा को स्टेज पर बुलाकर उनके लिए अपना गाना ‘विद यू’ डेडिकेट किया। एपी ने यह भी खुलासा किया कि मलाइका उनके बचपन की क्रश रही हैं। इस पल ने न सिर्फ वहां मौजूद दर्शकों को, बल्कि सोशल मीडिया पर भी हंगामा मचा दिया।
मलाइका काले रंग की ड्रेस में बेहद आकर्षक लग रही थीं। स्टेज पर आते ही उन्होंने एपी के गानों पर झूमना शुरू कर दिया। वीडियो में दोनों को गले लगाते हुए भी देखा गया, जिसे फैंस ने सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया।
फैंस ने दिए मजेदार रिएक्शन
एपी और मलाइका के इस खास पल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस पर फैंस ने जमकर प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने लिखा, “हर लड़की इस हग की हकदार है।” वहीं, दूसरे ने कहा, “मलाइका का स्वैग ही अलग है।” कुछ यूजर्स ने इस पल को हानिया आमिर के कॉन्सर्ट वीडियो से भी जोड़ते हुए चुटकी ली।
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा का ब्रेकअप
मलाइका और अर्जुन कपूर के ब्रेकअप की खबरें पिछले कुछ समय से चर्चा में थीं। दिवाली के मौके पर अर्जुन ने इसे अप्रत्यक्ष रूप से कंफर्म करते हुए कहा कि वह अब सिंगल हैं। दोनों ने साल 2018 में अपने रिश्ते की शुरुआत की थी, लेकिन यह ज्यादा लंबा नहीं चल सका।
एपी ढिल्लों की परफॉर्मेंस ने जीता दिल
कॉन्सर्ट में एपी ढिल्लों ने ‘एक्यूज’, ‘ब्राउन मुंडे’, ‘विद यू’ और ‘दिल नू’ जैसे अपने हिट गानों पर परफॉर्म किया। उनके गानों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। लेकिन मलाइका के साथ यह खास पल पूरी रात का मुख्य आकर्षण बन गया।