KNEWS DESK – विश्व क्रिकेट के सबसे चमकते सितारों में से एक विराट कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उनकी बैटिंग की भूख आज भी वैसी ही है जैसी शुरुआत के दिनों में थी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज में कोहली लगातार दूसरे मैच में शतक ठोककर चर्चा का केंद्र बन गए हैं। रांची में पहला शतक जमाने के बाद रायपुर में उन्होंने एक और कमाल कर दिया।
रायपुर में कोहली का तूफान, स्टेडियम झूम उठा
रायपुर में खेले जा रहे दूसरे वनडे में कोहली का बल्ला फिर जमकर बोला। उन्होंने 93 गेंदों पर 102 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 2 शानदार छक्के शामिल रहे। उनकी पारी ने न सिर्फ टीम इंडिया की कमान संभाली बल्कि पूरे स्टेडियम को रोमांच से भर दिया। दर्शकों ने ‘कोहली, कोहली’ के नारों से मैदान गूंजा दिया।
कोहली लुंगी एनगिडी की गेंद पर एडन मार्क्रम के हाथों कैच देकर आउट हुए, लेकिन तब तक वे टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा चुके थे।
अनुष्का शर्मा ने भी मनाया जश्न
विराट की शानदार पारी का असर उनके घर तक भी पहुंचा। पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर कोहली के शतक का जश्न मनाते हुए उनकी फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर की। इस तस्वीर पर उन्होंने हार्ट इमोजी लगाकर अपने गर्व को जाहिर किया। फैंस भी इस पोस्ट को खूब पसंद कर रहे हैं।

विराट कोहली का यह शतक उनके वनडे करियर का 53वां शतक है। रांची में उन्होंने 52वां शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड पहले ही पीछे छोड़ दिया था। अब रायपुर में एक और शतक के साथ वे अपनी उपलब्धियों में नया माइलस्टोन जोड़ चुके हैं। वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में वे पहले स्थान पर मजबूती से काबिज हैं।
गायकवाड़ की पहली सेंचुरी भी चमकी
कोहली के अलावा रायपुर में ऋतुराज गायकवाड़ भी सुर्खियों में रहे। मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए उन्होंने 83 गेंदों में 105 रन की शानदार पारी खेली। यह उनके वनडे करियर का पहला शतक था। कप्तान केएल राहुल ने भी नाबाद 66 रन जड़कर टीम की रनगति बनाए रखी। भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 359 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जो दक्षिण अफ्रीका पर भारी दबाव डालने के लिए काफी था।