KNEWS DESK – बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा लंबे समय से फिल्मी दुनिया से दूरी बनाए हुए हैं। आखिरी बार उन्हें नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘काला’ (2022) में कैमियो करते देखा गया था। सिल्वर स्क्रीन पर उनकी पिछली बड़ी फिल्म शाहरुख खान की ‘जीरो’ (2018) रही थी।
लेकिन अब अनुष्का जल्द ही रणवीर सिंह के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। इसका अवसर है उनकी सुपरहिट फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ की री-रिलीज, जो 16 जनवरी 2026 को थिएटर्स में दिखाई जाएगी।
बैंड बाजा बारात का महत्व
‘बैंड बाजा बारात’ साल 2010 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म के जरिए रणवीर सिंह ने बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। फिल्म को मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया था और यह एक रोमांटिक कॉमेडी के रूप में दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुई थी।
फिल्म की री-रिलीज का ऐलान PVR INOX ने किया है। उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा गया:
“रणवीर सिंह, अनुष्का शर्मा, और एक रोम-कॉम जो कभी पुरानी नहीं होती। बैंड बाजा बारात बड़े पर्दे पर वापस आ रही है – फिर से पूरा मजा लें! #BandBaajaBaaraat 16 जनवरी को PVR INOX में फिर से रिलीज हो रही है।”
री-रिलीज का मौका और फैंस की प्रतिक्रिया
इस री-रिलीज का ऐलान खासतौर पर रणवीर सिंह की हालिया ब्लॉकबस्टर ‘धुरंधर’ की बॉक्स ऑफिस सफलता के बीच आया है। फैंस सोशल मीडिया पर इस खबर को लेकर बेहद उत्साहित हैं और फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं।
बॉलीवुड में लंबे समय बाद अनुष्का शर्मा की यह वापसी अपने आप में खास है, और ‘बैंड बाजा बारात’ की री-रिलीज पुराने और नए दर्शकों दोनों के लिए एक नॉस्टैल्जिक और मजेदार अनुभव साबित होने वाली है।