अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने दूल्हे की गोद में बैठकर किया लिपलॉक, हो गईं ट्रोल

KNEWS DESK –  बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। 8 दिसंबर को उनकी हल्दी सेरेमनी आयोजित हुई, जिसमें आलिया और उनके बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे ने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में इस खास मौके को सेलिब्रेट किया। हल्दी की रस्म की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। लेकिन इन सबके बीच एक ऐसा वीडियो भी सामने आया जिसने सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा कर दिया।

हल्दी सेरेमनी में वायरल हुआ लिपलॉक वीडियो

आलिया कश्यप ने हल्दी सेरेमनी के दौरान येलो कलर का खूबसूरत ट्रेडिशनल आउटफिट पहना, जबकि शेन ग्रेगोइरे ने येलो कुर्ता और सफेद पायजामा पहनकर उनके साथ ट्विनिंग की। तस्वीरों और वीडियो में होने वाले दूल्हा-दुल्हन को हल्दी में सराबोर देखा जा सकता है।

हालांकि, एक वीडियो में आलिया अपने मंगेतर शेन की गोद में बैठी हुई हैं और दोनों लिपलॉक करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, कई लोगों ने इस पर अपनी राय दी। जहां कुछ ने इसे उनके प्यार का सार्वजनिक इज़हार माना, वहीं कई ने इसे भारतीय विवाह परंपराओं के खिलाफ बताया।

सोशल मीडिया पर आलिया हुईं ट्रोलिंग का शिकार

वायरल वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर आलिया और शेन को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा, “यह हल्दी है या हनीमून?” दूसरे ने कहा, “विवाह की रस्मों की गरिमा खत्म कर दी। शर्म नाम की चीज़ नहीं रही।” एक और कमेंट था, “सुहागरात का भी सस्पेंस नहीं छोड़ा आजकल के युवा।” इन टिप्पणियों के बीच कई लोगों ने आलिया और शेन का समर्थन भी किया। उनका कहना था कि हर व्यक्ति को अपने खास पलों को मनाने का अधिकार है और किसी के निजी पलों पर इस तरह टिप्पणी करना उचित नहीं है।

आलिया कश्यप का बचाव करने वालों का क्या कहना है?

जहां कुछ लोग आलिया को ट्रोल कर रहे हैं, वहीं उनके समर्थकों ने भी अपनी आवाज उठाई। एक यूजर ने लिखा, “यह उनकी जिंदगी है, उन्हें अपने पलों को जीने का हक है।” दूसरे ने कहा, “शादी खुशी का मौका है, इसे विवादित क्यों बनाना?”

बॉलीवुड से जुड़े कई सेलेब्रिटीज ने भी आलिया और शेन को शुभकामनाएं दी हैं। उनका कहना है कि यह उनका निजी मामला है और इसे बेवजह तूल देना सही नहीं।

शादी का जश्न और नए रिश्ते की शुरुआत

आलिया कश्यप और शेन ग्रेगोइरे की शादी का जश्न उनके परिवार और दोस्तों के साथ भव्य तरीके से मनाया जा रहा है। हल्दी के बाद मेहंदी और संगीत जैसे अन्य समारोह भी धूमधाम से आयोजित किए जा रहे हैं।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.