KNEWS DESK – मशहूर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार किसी फिल्म के कारण नहीं, बल्कि अपने बेबाक जवाबों से। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने उन सभी ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है जो उन्हें “नशेड़ी” या “गंजेड़ी” कहकर बुलाते हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने अपनी सुपरहिट फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर को लेकर भी एक ऐसा बयान दिया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया।
“लोगों को मेरी बड़ी आंखों से दिक्कत है”
डिजिटल कमेंट्री को दिए इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने कहा कि उन्हें सोशल मीडिया पर लगातार नशेड़ी कहा जाता है। उन्होंने कहा, “लोगों को मुझसे दिक्कत सिर्फ इसलिए है क्योंकि मेरी आंखें बड़ी हैं। मैं ऐसे ही पैदा हुआ हूं। इसमें मेरी कोई गलती नहीं है। लेकिन लोग बिना वजह टैग लगा देते हैं।” अनुराग ने कहा कि वे इस तरह की आलोचनाओं से परेशान नहीं होते, बल्कि अब ऐसे कमेंट्स पर उन्हें हंसी आती है।

बातचीत के दौरान अनुराग ने अपनी फिल्मों की कमाई पर भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि बहुत से लोग मानते हैं कि उन्होंने कोई बड़ी कमर्शियल हिट नहीं दी, लेकिन हकीकत कुछ और है। “भले ही मेरी फिल्म ने एक टिकट भी न बेचा हो, लेकिन उसका नुकसान उन 80 प्रतिशत फ्लॉप फिल्मों से कम रहा है जो सालभर में रिलीज होती हैं।”
‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से जताई नाराज़गी
अनुराग ने अपनी कल्ट क्लासिक फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर पर भी चौंकाने वाला बयान दिया। उन्होंने कहा, “मुझे गैंग्स ऑफ वासेपुर से नफरत है। जब कोई मुझे ‘वासेपुर वाला’ कहकर बुलाता है, तो मेरा मन करता है कि जूता निकालकर मार दूं।” हालांकि, यह वही फिल्म है जिसने अनुराग कश्यप को इंडस्ट्री में एक अलग पहचान दिलाई थी और आज भी इसे बॉलीवुड की सबसे चर्चित फिल्मों में गिना जाता है।
वर्कफ्रंट पर व्यस्त हैं अनुराग
अनुराग कश्यप की हालिया फिल्म निशानची हाल ही में प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है। फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और इसके सीक्वल की तैयारी भी शुरू हो गई है। इसके अलावा, वह बॉबी देओल स्टारर फिल्म बंदर पर काम कर रहे हैं, जो अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।