KNEWS DESK – बॉलीवुड के बेबाक फिल्ममेकर अनुराग कश्यप एक बार फिर चर्चा में हैं. अपने तीखे बयानों और हटके फिल्मों के लिए मशहूर अनुराग ने अब खुद अपनी फिल्मों की सफलता और असफलता पर खुलकर बात की है. उन्होंने साफ कहा कि पिछले 10-12 साल में उनकी कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं रही, यहां तक कि उनकी कल्ट फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ भी फ्लॉप रही थी.

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने कहा, “लोग कहते हैं कि ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के बाद मेरी कोई हिट फिल्म नहीं आई, लेकिन सच ये है कि वो फिल्म भी बड़ी फ्लॉप थी. उसे 8 करोड़ का नुकसान हुआ था.” उन्होंने आगे कहा कि उनकी फिल्मों को लोग धीरे-धीरे पसंद करते हैं, समय के साथ उनकी वैल्यू बढ़ती है.
निर्देशक ने कहा, “मेरी कोई भी फिल्म शुरू में हिट नहीं होती. आज की जनरेशन मेरी फिल्मों को डाउनलोड करके देखती है, थिएटर में नहीं. ये वही लोग हैं जो कहते हैं कि मैं कहां गायब हो गया. लेकिन अगर मैं कुछ समय के लिए दूर हुआ, तो उन्हीं की वजह से.”
अनुराग कश्यप ने आगे कहा कि ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के बाद उन्होंने ‘मनमर्जियां’, ‘अग्ली’, ‘रमन राघव’, ‘मुक्काबाज़’, ‘सीक्रेट गेम्स’ और ‘लस्ट स्टोरीज’ जैसी प्रोजेक्ट्स पर काम किया, जो बाद में लोगों के बीच हिट साबित हुए.
उन्होंने यह भी कहा कि इंडस्ट्री उन्हें अब भी फिल्में बनाने का मौका देती है क्योंकि उन्हें पता है कि वह कम बजट में भी दमदार फिल्म बना सकते हैं. “मेरी फिल्में कमाई भले न करें, लेकिन नुकसान भी सबसे कम होता है. यही वजह है कि इंडस्ट्री मुझपर भरोसा करती है,” अनुराग कश्यप का मानना है कि दर्शकों को भी खुद से सवाल करना चाहिए कि उनका सिनेमा टेस्ट कहां गया. “लोग बार-बार ‘वासेपुर’ ही देखने जाते हैं, नई चीजों को मौका नहीं देते. असल में समस्या मुझमें नहीं, दर्शक की सोच में है,”