सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले आरोपी अनुज ने की आत्महत्या, क्राइम ब्रांच लॉक-अप में लगाई फांसी

KNEWS DESK- बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले आरोपी अनुज थापन की मौत हो गई है| कहा जा रहा कि अनुज ने क्राइम ब्रांच लॉक-अप में फांसी लगाने का प्रयास किया, जिसके चलते अस्पताल ले जाने के बाद उसकी मौत हो गई|

जानकारी के अनुसार, एक अधिकारी का कहना है कि बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के आवास पर गोलीबारी के मामले में गिरफ्तार एक आरोपी ने बुधवार यानि आज मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के लॉक-अप में आत्महत्या करने का प्रयास किया और अस्पताल ले जाने पर उसकी मौत हो गई| 23 वर्षीय मृतक अनुज थापन ने हवालात के शौचालय के अंदर बेडशीट का उपयोग करके फांसी लगा ली| अधिकारी ने बताया कि आरोपी को सरकारी जीटी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया गया| दक्षिण मुंबई के आज़ाद मैदान पुलिस स्टेशन में आकस्मिक मौत की रिपोर्ट दर्ज की जाएगी|

पुलिस की हिरासत में हुई मौत के मामले में आजाद मैदान थाना पुलिस ने ADR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है| कहा जा रहा है कि इस मामले को गंभीरता से देखते हुए जांच रिपोर्ट CID को सौंपी जा सकती है| पुलिस के मुताबिक, शूटर सागर पाल और विक्की गुप्ता को हथियार सप्लाई करने के आरोप में अनुज थापन को सोनू कुमार बिश्नोई के साथ पंजाब से गिरफ्तार किया गया था|

About Post Author