अनु मलिक ने किया जुबीन गर्ग को याद, बोले- ‘बहुत प्यारे और शालीन इंसान थे’

KNEWS DESK – बॉलीवुड में ‘या अली’ जैसे सुपरहिट गाने देने वाले सिंगर जुबीन गर्ग अब इस दुनिया में नहीं रहे। 20 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान उनका निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा में लाखों लोगों की भीड़ उमड़ी, जिसने दिखा दिया कि लोग उन्हें कितना प्यार करते थे। इस बीच म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर अनु मलिक ने भी जुबीन को याद करते हुए उनकी पर्सनैलिटी और उनके साथ बिताए पलों को साझा किया।

अनु मलिक और जुबीन का जुड़ाव

अनु मलिक और जुबीन गर्ग ने साथ में कई प्रोजेक्ट्स पर काम किया था। इनमें साल 2003 की फिल्म ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’ और 2008 की ‘मिशन इस्तानबुल’ शामिल हैं। अनु ने बताया कि वह पहली बार जुबीन से असम में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे। उन्होंने याद करते हुए कहा कि उन्होंने उन्हें फिल्म ‘फिजा’ में भी गवाया था।

ब्लैकआउट की समस्या से जूझ रहे थे जुबीन

अनु मलिक ने बातचीत में खुलासा किया कि जुबीन उन्हें अपनी सेहत को लेकर चिंताओं के बारे में बताते थे। उन्होंने कहा कि जुबीन अक्सर अचानक से ब्लैकआउट हो जाया करते थे। अनु ने उन्हें मेडिकल चेकअप और इलाज कराने की सलाह भी दी थी। बावजूद इसके, जुबीन हमेशा अपने काम और अपने संगीत के प्रति समर्पित रहते थे।

अनु मलिक ने यह भी बताया कि वह जुबीन को हमेशा मुंबई शिफ्ट होने के लिए कहते थे, ताकि उन्हें ज्यादा और बड़े मौके मिल सकें। लेकिन जुबीन ने साफ कर दिया था कि उन्हें अपनी मिट्टी से बेहद प्यार है और वह असम को छोड़ना नहीं चाहते। उन्होंने अनु से कहा था कि वह केवल उनके बुलाने पर मुंबई आएंगे, गाना रिकॉर्ड करेंगे और वापस लौट जाएंगे।

गर्व करते थे अपने संगीत पर

अनु मलिक के अनुसार, जुबीन को अपने ‘बॉर्डर’ वाले म्यूजिक पर बहुत गर्व था। वह हमेशा कहते थे कि असम की मिट्टी और वहां की संस्कृति ने उन्हें वह बनाया है, जो आज लोग जानते हैं। अनु ने उन्हें याद करते हुए कहा, “जुबीन सिर्फ एक अच्छे सिंगर नहीं, बल्कि बहुत प्यार और शालीन इंसान भी थे।”