KNEWS DESK – डायरेक्टर जेपी दत्ता की 1997 की फिल्म ‘बॉर्डर’ आज भी दर्शकों के दिलों में खास जगह रखती है। इसकी सफलता का एक बड़ा कारण इसके आइकॉनिक गाने थे, जिनमें सबसे यादगार था ‘संदेशे आते हैं’। अब इसी फिल्म के सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ का गाना ‘घर कब आओगे’ रिलीज हुआ है। इसे 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले लोंगेवाला में जवानों के साथ लॉन्च किया गया, और इस मौके पर सॉन्ग के पीछे की कहानी फिर से याद की गई।

‘संदेशे आते हैं’ की यादें
‘बॉर्डर’ का ये गाना जवानों और देशभक्ति के जज़्बातों से भरा था। इसे जावेद अख्तर ने लिखा और अनु मलिक ने संगीतबद्ध किया। अनु मलिक खुद इस गाने को बनाने में काफी भावुक हो गए थे। जेपी दत्ता और जावेद अख्तर चाहते थे कि गाना सुनते ही लोग पल भर में ही आंसू बहा दें।
अनु मलिक और गाने का इमोशनल सफर
गाने को कंपोज करते समय अनु मलिक शुरुआती प्रयास में परेशान हो गए थे। उन्होंने इसे रोमांटिक अंदाज में बनाया, लेकिन जेपी दत्ता और जावेद अख्तर को इसमें वो जोश और इमोशन नहीं मिला। तब जेपी दत्ता ने उन्हें बॉर्डर पर तैनात जवानों की तस्वीरें दिखाई। ये तस्वीरें देखकर अनु मलिक इमोशनल हो गए और उनकी आंखों में आंसू आ गए। इस भावुक पल ने उन्हें ठान लिया कि अब वह गाने में हर आंसू और हर भावना को संगीत में उतारेंगे।
10-11 मिनट में तैयार हुआ मास्टरपीस
इसी इमोशन और देशभक्ति की भावना के साथ ‘संदेशे आते हैं’ गाना पहली बार 10-11 मिनट में तैयार हुआ। बाद में इसे छोटा करके लगभग 7 मिनट 50 सेकंड तक किया गया। इस गाने को सोनू निगम और रूप कुमार राठौड़ ने अपनी आवाज़ दी, और गाना तुरंत दर्शकों के दिलों में उतर गया।
अब ‘बॉर्डर 2’ के इस गाने ‘घर कब आओगे’ में उसी गाने का रीमेक बनाया गया है। यह गाना जवानों की तैनाती और देशभक्ति की भावना को नए अंदाज में पेश करता है। लोंगेवाला में जवानों के बीच इसका लॉन्च इवेंट भावनाओं से भरपूर रहा और सभी ने इसे काफी सराहा।