KNEWS DESK – बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र भले ही अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके योगदान, किरदार और यादें हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे। धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है, और इस मौके पर फिल्म को लेकर अब तक की सबसे बड़ी प्रतिक्रियाओं में से एक आई है ‘गदर’ के डायरेक्टर अनिल शर्मा से।
‘इक्कीस’ से अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा बड़े पर्दे पर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं। इससे पहले अगस्त्य ने साल 2023 में जोया अख्तर की नेटफ्लिक्स फिल्म ‘आर्चीज’ में काम किया था। अब वे इस फिल्म से सिल्वर स्क्रीन पर अपनी पहचान बनाने वाले हैं।
अनिल शर्मा ने दी भावुक प्रतिक्रिया
अनिल शर्मा ने फिल्म देखी और सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं साझा कीं। उन्होंने लिखा, “धरम जी को उनकी आखिरी फिल्म में देखा, मैं अंदर तक हिल गया हूं। उनको नम आंखों से देखा। वो क्या परफॉर्मर थे। उन्होंने हमें डिग्निटी, ग्रेस और कभी भूल न पाने वाली यादों के साथ छोड़ दिया। पूरी टीम को मेरी तरफ से बहुत सारी शुभकामनाएं।”
धर्मेंद्र ने अनिल शर्मा के साथ कई हिट फिल्मों में काम किया है, जिनमें ‘हुकुमत’, ‘एलान-ए-जंग’, ‘फरिश्ते’, ‘तहलका’ जैसी फिल्में शामिल हैं। वहीं अनिल ने धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर’ और ‘गदर 2’ का निर्देशन भी किया है।
‘इक्कीस’ में कौन-कौन हैं
फिल्म में धर्मेंद्र और अगस्त्य नंदा के अलावा जयदीप अहलावत, विवान शाह और सिकंदर खेर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इसे श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया है और यह फिल्म सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की बहादुरी और देशभक्ति पर आधारित वॉर ड्रामा है।