‘नो एंट्री’ से बाहर होने पर अनिल कपूर ने किया रिएक्ट, कहा- ‘घर के मामलों को…’

KNEWS DESK- अनिल कपूर इस समय बिग बॉस OTT 3 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं| आज शाम से शुरू हो रहे बिग बॉस में एक्टर बतौर होस्ट नजर आने वाले हैं| वहीं शो के प्रमोशन में अनिल से नो एंट्री के सीक्वल के बारे में पूछा गया, जिसमें वो नजर नहीं आएंगे| इस दौरान एक्टर ने फिल्म से रिप्लेस किये जाने पर भी रिएक्ट किया|

अभिनेता अनिल कपूर ने वेलकम और नो एंट्री के आगामी सीक्वल का हिस्सा न बनने को लेकर कहा- अगर आपको किसी फिल्म में रिप्लेस कर दिया जाता है, तो इसका मतलब है कि भगवान ने आपके लिए कुछ बेहतर सोच रखा है| ऐसी खबरें हैं कि एक्टर नो एंट्री के सीक्वल के तरीके को लेकर निर्माता-भाई बोनी कपूर से नाराज हैं, लेकिन  अनिल इस मुद्दे पर सार्वजनिक रूप से टिप्पणी नहीं करेंगे|

Anil Kapoor Calls For Being 'Realistic' Amid Stars Charging ₹100 Cr Per Film; 'I Have Survived So Long Because...' - Entertainment

अपने भाई के साथ अनबन की खबरों के बारे में पूछे जाने पर अनिल ने कहा, देखिए, घर के मामलों को निजी रखना चाहिए और उन पर सड़क पर चर्चा नहीं करनी चाहिए|  गरिमा इसी में है, यही मेरा मानना ​​है|  उन्होंने कहा-  भगवान जो भी करता है, वह अच्छा ही होता है| मुझे लगता है कि अगर किसी फिल्म में आपकी जगह कोई और ले लेता है, तो आपको कुछ बेहतर मिलेगा और मेरे साथ भी यही हुआ है| बता दें कि नो एंट्री 2 इस साल दिसंबर में फ्लोर पर आने की उम्मीद है|

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.