अनीस बज्मी की नई फिल्म ‘राम और श्याम’ का ऐलान, फरवरी से शुरू होगी शूटिंग

KNEWS DESK – बॉलीवुड के हिट डायरेक्टर अनीस बज्मी एक बार फिर दर्शकों को हंसाने और एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने अपनी अगली फिल्म को फाइनल कर लिया है, जिसका नाम होगा ‘राम और श्याम’. फिल्म की प्री-प्रोडक्शन इस वक्त जोरों पर है और इसका शूट फरवरी 2026 से शुरू होने वाला है.

बड़े स्टार के नाम पर सस्पेंस

फिल्म की सबसे बड़ी खबर यह है कि इस प्रोजेक्ट के लिए एक बड़ा बॉलीवुड स्टार साइन किया जा चुका है, हालांकि अभी तक मेकर्स ने उस स्टार की पहचान को गुप्त रखा है. इंडस्ट्री में चर्चा है कि यह फिल्म अनीस बज्मी के करियर की सबसे बड़ी और भव्य फिल्मों में से एक होने जा रही है.

क्लासिक टाइटल की वापसी

फिल्म का टाइटल ‘राम और श्याम’ सुनते ही सिनेमा प्रेमियों को 1967 की दिलीप कुमार अभिनीत सुपरहिट फिल्म की याद आ जाती है, जिसमें उन्होंने डबल रोल निभाया था. उस फिल्म ने डबल रोल और कॉमेडी ड्रामा का एक नया ट्रेंड शुरू किया था. अब अनीस बज्मी इस क्लासिक नाम को दोबारा बड़े पर्दे पर लाने जा रहे हैं. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि नई ‘राम और श्याम’ उस क्लासिक की ऑफिशियल रीमेक होगी या नई कहानी के साथ एक श्रद्धांजलि, लेकिन इस नाम से जुड़ी उम्मीदें बहुत ऊंची हैं.

एंटरटेनमेंट की गारंटी हैं अनीस बज्मी

अनीस बज्मी का नाम बॉलीवुड में एंटरटेनमेंट की गारंटी माना जाता है. उन्होंने नो एंट्री, वेलकम, सिंह इज़ किंग, रेडी और भूल भुलैया 2 जैसी सुपरहिट कॉमेडी फिल्में दी हैं. उनकी फिल्मों में मजेदार डायलॉग्स, म्यूजिक, और बड़े पैमाने पर बनाया गया फैमिली एंटरटेनमेंट दर्शकों को खूब पसंद आता है.

अब जब वह ‘राम और श्याम’ जैसे प्रतिष्ठित टाइटल के साथ लौट रहे हैं, तो दर्शकों की उम्मीदें भी दोगुनी हैं. फिल्म की कास्ट, प्रोड्यूसर्स और रिलीज डेट से जुड़ी आधिकारिक घोषणा जल्द ही की जाएगी.