डेटिंग लाइफ पर अनन्या पांडे का विस्फोटक बयान, यूजर्स की लगाई क्लास

KNEWS DESK- अभिनेत्री अनन्या पांडे जो अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अफेयर्स की वजह से काफी सुर्खियों में बनी रहती हैं आज कल तो उनको और आदित्य रॉय कपूर को कई बार एक साथ स्पॉट भी किया जा चुका है काफी लंबे समय से बॉलीवुड में इनके इश्क के चर्चे चल रहे वहीं जिसके बाद सभी उम्मीद  लगा रहे हैं कि आदित्य और अनन्या रिश्ते में हैं यह सब तब शुरू हुआ जब करण जौहर ने अपने शो ‘कॉफी विद करण’ में बताया था कि अनन्या और आदित्य उनकी पार्टी में एक कोने में बैठकर बात कर रहे थे। इसके बाद कई बार बी-टाउन पार्टीज में साथ देखा, जिनमें उनकी केमिस्ट्री को नजरअंदाज करना मुश्किल था लेकिन दोनों ने ही इन अफवाहों पर रिएक्ट नहीं किया है लेकिन किसी ने इसका खंडन भी नहीं किया है। अनन्या ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जो उन्हें फिर से चर्चा में ले आया है।

डेटिंग अफवाहों के बारे में अनन्या ने बड़े ही मजे में दिया जवाब 

अनन्या पांडे वैसे तो अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर हमेशा चुप्पी साधे रहती हैं लेकिन हाल ही में हुई इस बातचीत में उन्होंने कहा कि,’उत्सुक होना अच्छी बात है, लोगों को अंदाजा लगाते रहना चाहिए कि मैं किसे डेट कर रही हूं।’

पिछले वर्षों में उनकी लगातार फिल्में फ्लॉप रही हैं, जो अनन्या के लिए आगे जाकर परेशानी खड़ी कर सकती हैं लेकिन अनन्या को इस बात का कोई पछतावा नहीं है। उन्होंने स्वीकार किया कि यह घिसी-पिटी बात लगती है लेकिन यह मेरी यात्रा के बारे में है, मंजिल के बारे में नहीं। उनका मानना है कि उन्होंने अपना सबक सीख लिया है और वह हार नहीं मान रही हैं। अनन्या ने कहा कि, किसी भी फिल्म पर काम करने वाले लोग जानते हैं कि फिल्म या शो बनाना कितना कठिन है और वे अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं। कभी-कभी अगर चीजें काम नहीं करतीं तो किसी को निराश नहीं होना चाहिए। वह बोलीं, विचार यह है कि विफलता से सीखें और इसे अगले प्रोजेक्ट में इस्तेमाल करें।

आयुष्मान खुराना के साथ आएंगी नज़र

अनन्या के आने वाली फिल्मों की बात करें तो अभिनेत्री अगली बार ‘ड्रीम गर्ल 2’ में नजर आएंगी। ‘ड्रीम गर्ल 2’ में उनके साथ आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिका में हैं। इसके साथ ही अनन्या के पास ‘खो गए हम कहां’ भी है, जिसमें वह सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी |

About Post Author