बहन की सगाई में अनन्या पांडे ने पहना मां का 21 साल पुराना सूट, जानें पीछे की खास वजह

KNEWS DESK – बॉलीवुड की यंग और पॉपुलर एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने हाल ही में अपने इंडियन लुक में कुछ खास तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिनमें वह एथनिक लुक में काफी प्यारी नजर आ रही हैं। यह खास मौका उनके एक फैमिली फंक्शन का था। इस फंक्शन में अनन्या ने एक ऐसा सलवार-सूट पहना, जो उन्होंने किसी फैशन स्टेटमेंट के लिए नहीं, बल्कि एक विशेष श्रद्धांजलि के रूप में चुना था।

Ananya Panday 21 Year Old Moms Suit,बहन की सगाई में 21 साल पुराना मां का सूट  पहन पहुंचीं अनन्या पांडे, रोहित बल के डिजाइन में दुल्हन को छोड़ा पीछा - ananya  panday

मां भावना पांडे का 21 साल पुराना सूट

इस सूट की खासियत यह है कि यह 21 साल पुराना है और इसे अनन्या की मां भावना पांडे के लिए मशहूर डिजाइनर रोहित बल ने डिजाइन किया था। रोहित बल, जिन्हें फैशन जगत में “गुड्डा” के नाम से भी पुकारा जाता था, भारतीय फैशन इंडस्ट्री के सबसे मशहूर नामों में से एक थे। अनन्या ने यह सूट पहनकर अपनी मां से जुड़े इस अनमोल डिजाइन को न सिर्फ दोबारा जीवंत किया, बल्कि रोहित बल को एक भावुक श्रद्धांजलि भी अर्पित की।

रोहित बल का आकस्मिक निधन

भारत के प्रतिष्ठित डिजाइनर रोहित बल का 2 नवंबर को दक्षिण दिल्ली के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। पिछले कुछ समय से हृदय संबंधी समस्याओं से जूझ रहे बल ने हाल ही में लैक्मे फैशन वीक एक्स एफडीसीआई 2024 के ग्रैंड फिनाले में अपने कलेक्शन के साथ फैशन की दुनिया में वापसी की थी। इसी फिनाले में अनन्या पांडे उनके शोस्टॉपर के रूप में शामिल हुई थीं। अनन्या ने उनकी आखिरी रैंप वॉक पर अपने स्टाइल से चार चांद लगाए थे।

भावुक पोस्ट के जरिए जताई श्रद्धांजलि

फैमिली फंक्शन के दौरान अपनी बहन दिया श्रॉफ की शादी की तस्वीरें साझा करते हुए अनन्या ने रोहित बल को भावुक संदेश के जरिए याद किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, “दुल्हन दिया श्रॉफ… अपनी बहन की शादी को लेकर उत्साहित हूं लेकिन उसके जाने का गम भी है। हालांकि, एक भाई मिलने से काफी खुश भी हूं। साथ ही, मैंने रोहित बल द्वारा 21 साल पहले मेरी मां के लिए डिजाइन किया सूट पहना है। गुड्डा तुम हमेशा रहोगे।”

About Post Author