अनन्या पांडे ने आदित्य संग अपने रूमर्ड रिलेशनशिप को लेकर किया खुलासा, बताया पार्टनर को लेकर हैं कितनी पजेसिव

KNEWS DESK – बी-टाउन के हॉट सेलेब्स में शुमार आदित्य राय कपूर और अनन्या पांडे अपने डेटिंग की खबरों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं, लेकिन यह दोनों सितारें न तो अपने रिश्ते को स्वीकार करते हैं और न ही इससे इंकार करते हैं। हाल ही में इन दोनों स्टार्स को न्यू ईयर की छुट्टियों पर भी साथ जाते देखा गया था। वही, अब अनन्या पांडे ने इस रूमर्ड रिलेशनशिप को लेकर बात की है।

ईशान खट्टर से ब्रेकअप के बाद अब आदित्य रॉय कपूर से बढीं अनन्या पांडे की नजदीकियां, क्या मिल रहे हैं दो दिल - ananya panday and aditya roy kapoor are dating after

रिलेशनशिप की अफवाहों पर दी प्रतिक्रिया

एक इंटरव्यू में अनन्या पांडें ने अपने रिलेशनशिप की अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ‘वे किसी भी डेंटिंग ऐप पर नहीं है और न ही सोशल मीडिया पर कभी अपने रिश्तों को लेकर बात करेंगी।’ उन्होंने आगे कहा कि अगर उनका पार्टनर सोशल मीडिया पर किसी दूसरी लड़की की हॉट तस्वीरें को लाइक करता है, तो वे पजेसिव हो जाती हैं। एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर लोगों को फॉलो करने के लिए वे फिनस्टा या फेक इंस्टाग्राम अकाउंट का इस्तेमाल नहीं करने वाली हैं।

‘सिचुएशनशिप’ टर्म को लेकर एक्ट्रेस ने कहा 

इस दौरान अनन्या ने ‘सिचुएशनशिप’ टर्म पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इस शब्द से उन्हें नफरत है। अनन्या हाल ही में कॉफी विद करण सीजन 8 में भी नजर आईं थी, जहां उन्होंने आदित्य रॉय कपूर के साथ डेटिंग पर बात की थी।

आदित्य के साथ डेटिंग को लेकर बोलीं एक्ट्रेस 

इस दौरान शो के होस्ट करण जौहर ने जब उनसे पूछा कि क्या वह आदित्य के साथ फ्रेंडजोन में है या नहीं, तो ड्रीम गर्ल 2 की अभिनेत्री अनन्या ने उन्हें अपना दोस्त बताया था। इस पर करण फिर से पूछा था, ‘क्या यह प्यार दोस्ती हैं?’ तो अनन्या ने इस खारिज करते हुए कहा, ‘हम सच में बहुत अच्छे दोस्त हैं’।

वर्क फ्रंट 

अनन्या अपनी हालिया रिलीज, ‘खो गए हम कहां’ का आनंद ले रही है। इस फिल्म में उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म मुंबई के तीन दोस्त पर आधारित है, जिसका निर्देशन फिल्ममेकर अर्जुन वरैन सिंह ने किया है।

About Post Author