ब्लैक कलर की हाई स्लिट में शानदार लगीं अनन्या पांडे और तृप्ति डिमरी, देखें तस्वीरें

KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का फैशन गेम हमेशा ही टॉप क्लास होता है| वहीं बीती शाम को एक अवॉर्ड फंक्शन में बॉलीवुड स्टार्स ने शिरकत की| इवेंट में एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी और अनन्या पांडे भी शामिल हुईं| दोनों ने लगभग एक जैसी ब्लैक हाई स्लिट ड्रेस पहनी थी| दोनों ही बेहद प्यारी लग रही थीं|

तृप्ति डिमरी

बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने बीती शाम अवॉर्ड फंक्शन के दौरान अपने फैशन सेंस और स्टाइल गेम से हर किसी को चौंका दिया| तृप्ति डिमरी सिल्वर-ब्लैक कलर की हाई स्लिट ड्रेस में कहर बरपाती नजर आईं|

सिल्वर-ब्लैक ड्रेस में लगीं कमाल

तृप्ति डिमरी ने लो नेकलाइन वाली सिल्वर ब्लैक हाई स्लिट ड्रेस बेहद ही कॉन्फिडेंस के साथ कैरी की थी|| तृप्ति डिमरी ने सिजलिंग ड्रेस के साथ किसी भी तरह की ज्वैलरी कैरी नहीं की थी| तृप्ति की फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं|

अनन्या पांडे

वहीं ब्लैक हाई स्लिट ड्रेस लुक ने फैन्स को दीवाना बना दिया है| अनन्या पांडे बीती शाम ब्लैक कलर की स्ट्रैपी हाई स्लिट ड्रेस पहन अवॉर्ड फंक्शन में पहुंची थीं| अनन्या ने बेहद ही कॉन्फिडेंस के साथ हाई स्लिट में पैप्स के सामने पोज दिए|

हाई स्लिट ड्रेस

अनन्या पांडे ने सिजलिंग हाई स्लिट ड्रेस के साथ कानों में लॉन्ग डायमंड ईयरिंग्स पहने थे| अनन्या ने एक हाथ में डायमंड ब्रेसलेट भी कैरी किया था| एक्ट्रेस ने लाइट मेकअप के साथ आंखों को डार्क लुक दिया था|

दोनों ही एक्ट्रेस के लुक काफी शानदार लग रहे थे| अब सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं|

यह भी पढ़ें – हेमा मालिनी ने पति संग अपनी 44वीं वेडिंग एनिवर्सरी की सेलिब्रेट, एक्ट्रेस ने रोमांटिक तस्वीरें की शेयर

About Post Author