अक्षय कुमार को अपनी शादी का कार्ड देने पहुंचे अनंत अंबानी, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

KNEWS DESK – मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को होने वाली है| अनंत-राधिका की शादी के लिए अंबानी फैमिली ने अपनी फैमिली और फ्रेंड्स को इनवाइट करना शुरू कर दिया है| ऐसे में अनंत अंबानी कई बॉलीवुड सितारों को खुद जाकर शादी का कार्ड दिया है| अब अनंत अक्षय कुमार के घर पहुंचे हैं| जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं|

अक्षय के घर पहुंचे अनंत

अनंत अंबानी बीती शाम यानी 26 जून को अक्षय कुमार के घर के बाहर अपनी चमचमाती सफेद कलर की रॉयल्स रॉय में बैठे नजर आये| इस दौरान अनंत के चेहरे पर बड़ी-सी स्माइल दिखाई दी| अनंत की तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं|

अनंत के चेहरे पर खुशी

वायरल हो रही तस्वीरों में देख सकते हैं कि अनंत अंबानी अपनी गाड़ी में बैठे हैं और उनकी सिक्योरिटी रास्ता बना रही है| पैप्स के कैमरे के लिए अनंत ने स्माइल भी की|

अजय को भी किया इनवाइट

अक्षय कुमार से पहले अनंत ने अजय देवगन के शिवशक्ति घर जाकर उन्हें और उनकी फैमिली को पर्सनली इनवाइट किया था| अनंत और राधिका की बॉलीवुड के कई सितारों से अच्छी दोस्ती है|

सोने-चांदी से बना है कार्ड

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का कार्ड भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है| अनंत-राधिका की शादी का कार्ड सोने और चांदी से बना है| जिसमें कई हिंदू देवी-देवताओं की मूर्ति और फ्रेम हैं| ये देखने में एक छोटे मंदिर जैसा, जिसका बॉक्स खुलता है तो मंत्र बजने लगता है|

यह भी पढ़ें – शादी के बाद पहली बार पति संग नजर आईं सोनाक्षी सिन्हा, रेड ड्रेस में बला की खूबसूरत लगीं एक्ट्रेस

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.