अमृता ने निर्देशक अनुराग कश्यप संग पहले इंटीमेट सीन को किया याद, कहा- टीम ने मुझे संभाला

KNEWS DESK-  कोंकणा सेन शर्मा एक निर्देशक के साथ साथ अभिनेत्री भी हैं। आज कल वो अपनी एक शॉर्ट फिल्म ‘लस्ट स्टोरीज 2’को लेकर चर्चा में हैं। इस शॉर्ट फिल्म को दर्शकों की खूब सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। अभिनेत्री अमृता सुभाष भी इस सीरीज का हिस्सा बनी थीं और अमृता के अभिनय को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था। अमृता ने एक इंटरव्यू में निर्देशक अनुराग कश्यप के साथ अपने पहले इंटीमेट सीन की शूटिंग को याद किया और कहा कि वह पूरी शूटिंग के दौरान बेहद नॉर्मल थीं।

अमृता ने इंटरव्यू में बताया कि ‘सेक्रेड गेम्स 2’ के दौरान उनकी निर्देशन टीम ने बुलाया और अमृता से उनके पीरियड्स की तारीखों के बारे में बात की। ऐसा इसलिए किया गया ताकि इंटीमेट सीन्स की शूटिंग ऐसे समय में कर सकें जब वह पूरी तरह से सहज हो।

अमृता ने एक इंटरव्यू में अपने करियर के पहले इंटीमेट सीन के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैंने अपना पहला इंटीमेट सीन ‘सेक्रेड गेम्स 2’ में अनुराग के साथ किया था। पुरुष या महिला होने के बारे में कोई सवाल नहीं था। वह बेहद संवेदनशील थे। उन्होंने डायरेक्शन टीम को मेरे लिए बुलाया था, जिससे मुझे किसी भी प्रकार को कोई डिस्कंफर्ट न हो और मैं अपनी बातें खुलकर रख सकूं।’

एक्टर ने आगे बताया कि उन्होंने ही मुझसे सवाल पूछा था कि आपके पीरियड्स की तारीख क्या है। ऐसा इसलिए पूछा गया क्योंकि वह उस तारीख के आसपास इंटीमेट सीन शेड्यूल नहीं करते हैं। मुझे सच में काफी अच्छा लगा कि किसी भी सीन को शूट करने के लिए वह एक कलाकार के हर पक्ष को जानने का प्रयास करते हैं। यही एक अच्छी टीम की निशानी भी होती है।’

About Post Author