इस एक्टर की सेल्फी में दिखा अमिताभ बच्चन का टॉयलेट, गोल्डन लुक ने बटोरी सुर्खियां

KNEWS DESK- इन दिनों सोशल मीडिया पर ‘2026 इज द न्यू 2016’ नाम का ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग अपनी 10 साल पुरानी यादों को तस्वीरों और किस्सों के जरिए साझा कर रहे हैं। इस ट्रेंड में बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा भी शामिल हुए और उन्होंने साल 2016 से जुड़ी कई खास यादों की थ्रोबैक तस्वीरें पोस्ट कीं।

विजय वर्मा की यह पोस्ट सामने आते ही फैंस की नजरें एक खास तस्वीर पर टिक गईं। दरअसल, उनकी शेयर की गई तस्वीरों में से एक फोटो में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के घर का गोल्डन टॉयलेट नजर आ रहा है, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए।

विजय वर्मा ने कुल 17 तस्वीरें शेयर की हैं। इन्हीं में दूसरी तस्वीर में वह एक सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं, जिसके पीछे एक गोल्डन टॉयलेट साफ दिखाई देता है। माना जा रहा है कि यह अमिताभ बच्चन के घर का टॉयलेट है। विजय ने खुद भी अपने कैप्शन में इसका मजाकिया अंदाज में जिक्र किया है।

उन्होंने कैप्शन में लिखा, “2016 मेरे लिए एक मील का पत्थर था। मुझे बिग बी और शूजीत दा के साथ फिल्म ‘पिंक’ में काम करने का मौका मिला। भगवान सचिन तेंदुलकर से मुलाकात हुई। बच्चन के घर गोल्डन टॉयलेट के साथ सेल्फी ली।”

विजय वर्मा ने आगे लिखा कि इसी साल उन्होंने सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख के साथ जिम बडीज बनाए, अपने हीरो इरफान खान से मुलाकात की और फिल्म ‘यारा’ में तिग्मांशु धूलिया, विद्युत जामवाल और अमित साध के साथ काम किया। इसके अलावा, उन्होंने म्यूजिक वीडियो ‘नैना बावरे’ में दोस्त रीम सेन के साथ काम करने और नई-नई मिली शोहरत के साथ खूब मस्ती करने का भी जिक्र किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *