अमिताभ बच्चन की ब्रह्मांड वाली पोस्ट ने मचाई हलचल, ट्रोल्स ने कहा- ‘बकवास की भी कोई सीमा होती है’

KNEWS DESK – सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों ‘कौन बनेगा करोड़पति 11’ (केबीसी 11) को होस्ट कर रहे हैं, लेकिन उनकी सोशल मीडिया एक्टिविटी अक्सर चर्चा में रहती है। हाल ही में उन्होंने एक्स अकाउंट (पूर्व में ट्विटर) पर देर रात एक पोस्ट शेयर की, जिसने उन्हें फिर से ट्रोल्स के निशाने पर ला दिया।

देर रात की पोस्ट ने मचाई हलचल

अमिताभ बच्चन ने देर रात अपने पोस्ट में लिखा, “बाद में पता चला कि ब्रह्मांड तो खोपड़ी में है।” इस पोस्ट पर यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने लिखा, “श्रीमान जी कभी ब्रह्मांड हिलता है और कभी ब्रह्मांड खोपड़ी के अंदर आ जाता है। कुछ तो गड़बड़ है।” वहीं, दूसरे ने टिप्पणी की, “बस कर जाओ अंकल, बुढ़ापे में बकवास करने की भी कोई सीमा होती है।”

रणवीर शौरी ने भी दी मज़ेदार प्रतिक्रिया

इस पोस्ट पर बॉलीवुड अभिनेता और कमेडियन रणवीर शौरी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी और एक शॉकिंग रिएक्शन वाला फोटो शेयर किया। हालांकि, अमिताभ बच्चन ने किसी भी ट्रोल को जवाब नहीं दिया।

गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन ने ब्रह्मांड को लेकर एक दिन पहले भी एक्स पर पोस्ट किया था। 8 अक्टूबर की देर रात ढाई बजे उन्होंने लिखा था, “ऊपर देखा, इधर उधर देखा- पूरा ब्रह्मांड हिल गया।” उस समय भी उनके पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर मज़ेदार प्रतिक्रियाएं और ट्रोलिंग हुई थी।

वर्कफ्रंट पर अमिताभ बच्चन

काम की बात करें तो अमिताभ बच्चन आगामी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी – पार्ट 2’ में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा फरहान अख्तर की फिल्म ‘120 बहादुर’ में वे वॉइसओवर करेंगे, जिसका खुलासा उन्होंने केबीसी 11 के सेट पर किया था।