KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन आखिरी बार फिल्म कल्कि 2898 एडी में नजर आये थे| इस फिल्म में एक्टर अश्वत्थामा के किरदार में नजर आये थे जिसे खूब पसंद किया गया था| फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी| वहीं अब अमिताभ बच्चन ने फिल्म के डायरेक्टर नाग अश्विन से उनकी फिल्म के बारे में बात की है और खूब तारीफ की है|
अमिताभ बच्चन ने इस बात की काफी तारीफ की कि फिल्म मेकर्स ने साइंस फिक्शन महाकाव्य फिल्म में प्रभास को कैसे दर्शकों के सामने पेश किया गया|एक्टर ने कहा कि प्रभास जैसे इंसान को, जिन्हें उनके फैंस भगवान मानते हैं, ‘महाभारत’ में कृष्ण द्वारा कही गई पंक्तियों को फिल्म में शामिल करना एक स्मार्ट डिसीजन था| उन्होंने फिल्म में अपने परफॉर्मेंस के लिए मिलने वाली तारीफ को टाल दिया और कहा कि ये सब नाग अश्विन के देखने का एक परिणाम है|
अमिताभ बच्चन ने की नाग अश्विन की तारीफ
वैजयंती मूवीज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल में एक वीडियो शेयर किया गया था| जिसमें अमिताभ बच्चन और कल्कि 2898 एडी फिल्म डायरेक्टर अश्विन से बातचीत करते नजर आ रहे हैं| वीडियो में बिग बी कहते हैं कि जिन लोगों को फिल्म के पार्ट से कोई भी शिकायत थी| शायद ये बात समझ नहीं पाए| उन्होंने कहा कि आप दर्शकों को ध्यान में रखकर फिल्म बना रहे हैं और ऐसे कई हिस्से हैं, जिनके लिए फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले इंसान के तौर पर मैं समझ सकता हूं| कि आप गैलरी को पैसे दे रहे हैं|
अमिताभ बच्चन ने प्रभास की तारीफ की
अमिताभ बच्चन ने प्रभास की खूब तारीफ की| एक्टर ने कहा कि ये प्रभास है! ये एक तेलुगु फिल्म है! उन्होंने आगे कहा कि प्रभास तेलुगु हैं और आपको समझना होगा कि वे बहुत बड़े हैं| वे भगवान जैसे हैं| फिल्म के पहले पार्ट में लोगों को कई तत्व महसूस हुए, क्योंकि वे लंबे थे, लेकिन वे समझ नहीं पाए और उन्होंने कहा, ‘चलो कहानी शुरू करते हैं| लेकिन सच तो ये है कि पहला पार्ट फिल्म के नायक के लिए एक परिचय की तरह है लेकिन सिर्फ फिल्म ही नहीं बल्कि तेलुगु बोलने वाले फैन्स के लिए हीरो भी | ये कुछ ऐसा है जिसे लोग अनदेखा कर देते हैं|