KNEWS DESK – अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने प्रतिष्ठित क्विज़ शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। शो में वह अक्सर अपनी फिल्मों और जीवन के दिलचस्प किस्से साझा करते हैं, जो दर्शकों को खूब पसंद आते हैं। इस बार उन्होंने अपनी फिल्म ‘गंगा की सौगंध’ (1978) से जुड़ा एक मजेदार और रोमांचक अनुभव बताया, जिसे सुनकर हर कोई हंस पड़ा।
घोड़े पर बैठकर गंगा पार करने में डर गए थे अमिताभ
‘केबीसी 17’ के लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि बिग बी हॉट सीट पर बैठे कॉमेडियन सुदेश लहरी और कीकू शारदा के साथ बातचीत करते हुए अपने पुराने दिनों की यादें ताजा करते हैं।
अमिताभ बताते हैं कि फिल्म की शूटिंग के दौरान ऋषिकेश में एक सीन फिल्माया जा रहा था। डायरेक्टर ने उनसे कहा कि उन्हें घोड़े पर बैठकर एक झूले पुल से गुजरना होगा। जैसे ही अमिताभ घोड़े पर बैठे और नीचे बहती तेज गंगा नदी को देखा, वह डर गए।
उन्होंने हंसते हुए बताया, “मैं नीचे गंगा देख रहा था और मन में बार-बार आ रहा था— ‘हे गंगा मैया… हे गंगा मैया… मैं आरती उतारूं रे हे गंगा मैया।’ ये गुनगुनाते हुए हमने घोड़े को एक लात मारी और वो दौड़ता हुआ निकल गया। मैं बच गया।” इस किस्से ने शो के सेट पर मौजूद सभी को हंसी से लोटपोट कर दिया।
महिला वर्ल्ड चैंपियन के नाम होगा खास एपिसोड
‘केबीसी 17’ का आगामी एपिसोड बेहद खास होने वाला है। इसमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी शामिल होंगी।
https://www.instagram.com/reels/DRgx-hPDO3U/
इस एपिसोड में हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हरलीन कौर देओल, ऋचा घोष, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा और कोच अमोल मजूमदार ये खिलाड़ी दिखाई देंगी| यह एपिसोड महिला वर्ल्ड चैंपियंस को समर्पित होगा।
स्मृति मंधाना इस एपिसोड में नहीं होंगी शामिल
हालांकि, भारतीय टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना इस एपिसोड में नजर नहीं आएंगी। हाल ही में वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रही हैं। उन्हें कंपोजर पलाश मुच्छल से शादी करनी थी, लेकिन पिता की तबीयत बिगड़ने के कारण शादी टाल दी गई। बाद में पलाश पर चीटिंग से जुड़े आरोप सामने आए, जिसके बाद मामला और विवादों में घिर गया। फिलहाल, दोनों की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।