KNEWS DESK – बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन पिछले कई दशकों से फैन्स को अपनी अदाकारी से एंटरटेन कर रहे हैं| एक्टर को कई अवार्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है| अब एक्टर को बुधवार को लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अमिताभ बच्चन के साथ एआर रहमान और रणदीप हुडा को भी लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया|
लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार
मुंबई के दीनानाथ मंगेशकर नाट्यगृह में लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार का आयोजन किया गया| इस पुरस्कार की स्थापना पांच मंगेशकर भाई-बहनों में सबसे बड़ी लता की 2022 में मृत्यु हो जाने के बाद परिवार और ट्रस्ट ने सुर सम्राज्ञी की याद में की थी।
♦️ अमिताभ बच्चन को लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से किया गया सम्मानित@SrBachchan #AmitabhBachchan #LataDeenanathMangeshkarAward pic.twitter.com/C77yVznOnt
— Knews (@Knewsindia) April 25, 2024
अमिताभ बच्चन (81) को ये सम्मान 24 अप्रैल को रंगमंच-संगीत के दिग्गज और मंगेशकर भाई-बहनों के पिता दीनानाथ मंगेशकर के स्मृति दिवस पर मिला। अमिताभ सहित कुल 11 कलाकारों को यह पुरस्कार दिया गया है| इसमें एआर रहमान, पद्मिनी कोल्हापुरे और रणदीप हुड्डा जैसे कलाकारों के नाम शामिल हैं|
उषा मंगेशकर ने एक्टर को दिया पुरस्कार
मंगेशकर भाई-बहनों में तीसरे नंबर की गायिका उषा मंगेशकर ने बच्चन को पुरस्कार प्रदान किया। पहले, मंगेशकर की दूसरी बहन और प्रसिद्ध गायिका आशा भोसले को पुरस्कार प्रदान करना था लेकिन वे अस्वस्थ होने के कारण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकीं।
लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार के नाम से जाना जाने वाला ये पुरस्कार हर साल उस व्यक्ति को दिया जाता है जिसने राष्ट्र, उसके लोगों और समाज के प्रति अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ये सम्मान पाने वाले पहले व्यक्ति थे, उसके बाद 2023 में आशा भोंसले को ये पुरस्कार दिया गया था।