अमिताभ बच्चन ने लालबागचा राजा को को दान किए 11 लाख, यूजर्स ने किया ट्रोल

KNEWS DESK – मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने हाल ही में मुंबई के सबसे लोकप्रिय गणपति पंडाल लालबागचा राजा को 11 लाख रुपये का दान दिया है. बिग बी ने यह दान अपनी टीम के जरिए साइन किया हुआ चेक भेजकर किया, जिसे पंडाल समिति ने स्वीकार कर लिया. इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रस्ट के सचिव सुधीर साल्वी चेक स्वीकार करते नजर आ रहे हैं.

सोशल मीडिया पर मिले-जुले रिएक्शन

जैसे ही यह खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं बंट गईं. कई फैन्स ने बच्चन साहब की उदारता और आस्था की सराहना की, वहीं कुछ ने सवाल उठाया कि इस वक्त जब पंजाब भीषण बाढ़ से जूझ रहा है, तब इतनी बड़ी राशि वहां दान क्यों नहीं की गई.

एक यूजर ने लिखा—“पंजाब के लिए करते तो ज़्यादा खुशी मिलती।” वहीं दूसरे ने टिप्पणी की—“भगवान को देने से कुछ नहीं होगा, इंसानों की मदद कीजिए।” एक अन्य ने कहा—“अगर पंजाब के बाढ़ पीड़ितों को ये राशि दी जाती, तो सच में गणपति बप्पा के पास ही पहुंच जाती।”

https://www.instagram.com/reel/DOL_esYE_SU

दरअसल, पंजाब इस समय 1988 के बाद की सबसे भीषण बाढ़ से जूझ रहा है. राज्य के 1,300 से ज्यादा गांव जलमग्न हो चुके हैं. शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, करीब 3 लाख एकड़ से ज्यादा धान और अन्य फसलें कटाई से पहले ही बर्बाद हो गईं. भारी बारिश ने हालात और बिगाड़ दिए हैं और मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

दान को लेकर उठ रहे सवाल

सोशल मीडिया पर उठी बहस यह साफ करती है कि लोग मशहूर हस्तियों से धार्मिक दान के साथ-साथ आपदा राहत में भी सक्रिय योगदान की उम्मीद करते हैं. जहां एक ओर बिग बी के इस कदम को आस्था का प्रतीक माना जा रहा है, वहीं दूसरी ओर कई लोग मानते हैं कि ऐसे मुश्किल समय में पीड़ितों की मदद को प्राथमिकता मिलनी चाहिए.