धर्मेंद्र के निधन पर अमिताभ बच्चन हुए इमोशनल, बोले- ‘सन्नाटा है…’

KNEWS DESK- बॉलीवुड के सदाबहार हीमैन और सिनेमा के चहेते अभिनेता धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे। 89 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन की खबर ने पूरे फिल्म जगत और फैन्स को शोक में डाल दिया है।

धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन की जोड़ी फैन्स के लिए हमेशा खास रही। फिल्म शोले में जय-वीरू के किरदार ने दोनों को अमर बना दिया। धर्मेंद्र के निधन के बाद इस जोड़ी का कोई विकल्प नहीं रह गया।

अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा “एक और बहादुर महापुरुष हमें छोड़ गया। मंच खाली कर गया, पीछे छोड़ गया ऐसा सन्नाटा जिसमें दर्द की आवाज है। धर्मेंद्र जी महानता के प्रतीक थे। ना केवल अपने शानदार व्यक्तित्व के लिए, बल्कि अपने बड़े दिल और सादगी के लिए भी जाने जाते थे।”

बिग बी ने आगे कहा कि धर्मेंद्र अपने साथ पंजाब के गांव की मिट्टी की सोंधी खुशबू लाए और जीवनभर उसी सादगी में रहे। उन्होंने अपने पेशे में बदलाव के बावजूद अपने स्वभाव और अपनापन से सबका दिल जीता। अमिताभ ने लिखा कि उनके जाने से आसपास की हवा खाली हो गई है, और यह खालीपन हमेशा रहेगा।

अमिताभ और धर्मेंद्र ने पहली बार 1974 की फिल्म ‘दोस्त’ में साथ काम किया। इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में जोड़ी बनाई, जैसे चुपके चुपके, शोले, नसीब, राम बलराम, हम कौन हैं। जय-वीरू की दोस्ती और स्क्रीन की केमिस्ट्री आज भी दर्शकों के दिलों में जीवित है।

धर्मेंद्र पिछले कुछ हफ्तों से बीमार चल रहे थे। इस महीने की शुरुआत में उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। कुछ दिन पहले ही वे घर लौटे थे और फैन्स को उम्मीद थी कि वे जल्द ही स्वस्थ होकर वापस आएंगे। लेकिन दुर्भाग्यवश, ऐसा संभव नहीं हो पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *