KNEWS DESK – बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कहो ना… प्यार है’ को रिलीज़ हुए 25 साल हो चुके हैं, लेकिन इसका जलवा आज भी बरकरार है। अब जब नई जनरेशन की रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’, जिसमें अहान पांडे और अनीत पड्डा ने डेब्यू किया है, बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है, तो दर्शक और इंडस्ट्री के लोग इसकी तुलना ‘कहो ना… प्यार है’ से करने लगे हैं। इसी पर अब खुद अमीषा पटेल ने प्रतिक्रिया दी है।
अमीषा पटेल की साफ बात
अमीषा ने मीडिया से बातचीत में साफ कहा कि उन्होंने ‘सैयारा’ अब तक नहीं देखी है और न ही उनके किसी जानने वाले ने फिल्म देखी है। इसलिए फिल्म के कंटेंट पर टिप्पणी करना उन्हें सही नहीं लगा। हालांकि, उन्होंने नए सितारों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “मैं चाहती हूं कि अहान और अनीत बॉक्स ऑफिस पर ‘गदर’ मचाएं। उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं।”
सोशल मीडिया पर किया स्वागत
एक्ट्रेस ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर भी फिल्म की स्टारकास्ट का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए लिखा, “‘सैयारा’ की जोड़ी अहान और अनीत को ढेर सारी शुभकामनाएं! आप आगे भी बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाते रहें!! ‘कहो ना… प्यार है’ हमेशा चमकती रहे, फिल्मों में आपका स्वागत है।” उनका ये पोस्ट तेजी से वायरल हो गया और फैंस ने भी पुराने दौर की यादें ताजा कर दीं।
तुलना पर बोलीं अमीषा – “ये हमारी फिल्म की ताकत है”
जब अमीषा से यह पूछा गया कि क्या उन्हें ‘सैयारा’ की तुलना ‘कहो ना… प्यार है’ से होना उचित लगता है, तो उन्होंने कहा, “जब ऋतिक और मैंने डेब्यू किया था, हम रातोंरात ओजी इंटरनेशनल क्रश बन गए थे। हमारी कोई तुलना नहीं थी, हम अपने आप में एक सनसनी थे।” “अब अगर 25 साल बाद किसी नई डेब्यू लव स्टोरी की तुलना हमारी फिल्म से की जा रही है, तो यह बताता है कि ‘कहो ना… प्यार है’ कितना बड़ा बेंचमार्क बन चुकी है। मैं इसके लिए बेहद आभारी हूं।”
बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘सैयारा’ ने रिलीज के पहले हफ्ते में ही धमाकेदार ओपनिंग की है और फिल्म तेजी से 100 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है। सोशल मीडिया पर दोनों न्यूकमर्स को लेकर जबरदस्त क्रेज है, जिससे तुलना और भी ज़्यादा चर्चा में है।