KNEWS DESK – बॉलीवुड की चर्चित जोड़ी सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘सिकंदर’ अब सिनेमाघरों में दर्शकों से रूबरू हो चुकी है। फिल्म को लेकर जहां एक तरफ दर्शकों का मिक्स रिएक्शन देखने को मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर इसके कास्टिंग को लेकर भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएं हो रही हैं। खासतौर पर सलमान और रश्मिका के बीच 31 साल के उम्र के अंतर को लेकर उठे सवालों पर अब ‘गदर’ फेम एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने अपना नजरिया साफ तौर पर सामने रखा है।
अमीषा पटेल का करारा जवाब
हाल ही में एक पैपराजी ने अमीषा पटेल से ‘सिकंदर’ में सलमान और रश्मिका के उम्र के फासले को लेकर सवाल किया, जिस पर उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, मेरे और सनी देओल में भी तो 20 साल का गैप था। जब जोड़ी चलती है, तो चलती है।’ अमीषा का ये बयान सीधे तौर पर उन आलोचकों के लिए था जो बड़े उम्र के मेल एक्टर्स और यंग फीमेल एक्टर्स की जोड़ी पर उंगलियां उठाते हैं।
‘सिकंदर’ को लेकर अमीषा पटेल ने कहा कि उन्हें फिल्म बेहद पसंद आई। उन्होंने कहा, मुझे सलमान खान की ‘सिकंदर’ बहुत अच्छी लगी। बाकी कुछ तो लोग कहेंगे क्योंकि लोगों का काम है कहना। लोगों को अभी फिल्म खास नहीं लग रही है, लेकिन सिकंदर अच्छी जा रही है। अमीषा ने सलमान खान की तारीफ करते हुए उन्हें हमेशा के मेगास्टार” बताया और कहा कि उनके स्टारडम पर कोई सवाल नहीं उठा सकता।
सलमान खान ने पहले ही दिया था करारा जवाब
गौरतलब है कि फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के समय जब सलमान से रश्मिका मंदाना के साथ उनके उम्र के फासले को लेकर सवाल किया गया था, तो उन्होंने स्पष्ट कहा था, जब रश्मिका को इस एज गैप से कोई दिक्कत नहीं है, तो दूसरों को क्यों होनी चाहिए?
सलमान की ये बात भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी और कई फैंस ने उनका सपोर्ट भी किया।
जहां फिल्म के कास्टिंग को लेकर बहस चल रही है, वहीं ‘सिकंदर’ की बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्मेंस भी सुर्खियों में है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 26 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी, लेकिन पांचवें दिन का कलेक्शन गिरकर 5.75 करोड़ रुपये पर आ गया। अब तक फिल्म की कुल कमाई 90 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुकी है।