बांग्लादेश के हालातों के बीच कंगना रनौत ने किया पोस्ट, कहा- ‘हम भी चरमपंथियों के घेरे में हैं, अपनी तलवारें उठाएं और उन्हें…’

KNEWS DESK- बॉलीवुड एक्ट्रेस और लोकसभा सांसद कंगना रनौत अक्सर अपने बेबाक बयानों के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं| कंगना हर मुद्दे पर अपनी बात रखना पसंद करती हैं| वहीं अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लड़ाई का प्रयास करने की अपील की है|

कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर किया और लिखा कि शांति हवा या सूरज की रोशनी नहीं है, जिसे आप अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझते हैं और मुफ्त में आपके पास आ जाएगी। महाभारत हो या रामायण दुनिया के इतिहास में सबसे बड़ी लड़ाइयां शांति के लिए लड़ी गई हैं| अपनी तलवारें उठाएं और उन्हें धारदार रखें, हर रोज कुछ न कुछ युद्ध का अभ्यास करें|

एक्ट्रेस ने आगे लिखा- अगर ज़्यादा नहीं तो हर रोज आत्मरक्षा के लिए 10 मिनट दें| दूसरों के हथियारों के आगे झुकना आपकी लड़ाई में अक्षमता का नतीजा नहीं होना चाहिए| भरोसे में समर्पण करना प्यार है लेकिन डर में कायरता है| इजराइल की तरह अब हम भी चरमपंथियों के घेरे में हैं| हमें अपने लोगों और अपनी जमीन की रक्षा के लिए तैयार रहना चाहिए| अब उनका ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है|

कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बताएं तो एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म इमरजेंसी में नजर आने वाली हैं|

About Post Author