ऐश्वर्या संग तलाक की खबरों के बीच अभिषेक बच्चन ने कह दी ऐसी बात, कहा – ‘हम सभी जीवन की उलझनों में फंसे हैं’

KNEWS DESK –  बॉलीवुड के पावर कपल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच दरार की अफवाहें इन दिनों फिल्मी गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कथित खटास की वजह एक्ट्रेस निमरत कौर को बताया जा रहा है, जिनके साथ अभिषेक का नाम जोड़ा जा रहा है। लेकिन क्या वाकई इन अफवाहों में सच्चाई है, या ये महज अटकलें हैं?

अभिषेक का बयान और अफवाहें

हाल ही में अभिषेक अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ के म्यूजिक लॉन्च पर पहुंचे, जहां उन्होंने एक बयान दिया। उन्होंने कहा, “हम सभी जीवन की उलझनों में फंसे हैं। हम वही कर रहे हैं जो हम चाहते हैं। जीवन हमें बताता है कि हमें क्या करना चाहिए और कैसे करना चाहिए।”

उनके इस बयान को व्यक्तिगत जीवन की उलझनों से जोड़कर देखा जा रहा है। कुछ लोगों का मानना है कि अभिषेक का यह बयान उनकी निजी जिंदगी की ओर इशारा कर सकता है, खासकर तब जब उनके और ऐश्वर्या के बीच की दूरी की खबरें चर्चा में हैं।

अमिताभ बच्चन का निमरत कौर की तारीफ वाला पत्र

इन अफवाहों के बीच अमिताभ बच्चन का एक पत्र भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने निमरत कौर की फिल्म ‘दसवीं’ में उनके काम की तारीफ की थी। कहा जा रहा है कि इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिषेक और निमरत की दोस्ती गहरी हुई। हालांकि, इन खबरों में कितनी सच्चाई है, इसका प्रमाण फिलहाल किसी के पास नहीं है।

अभिषेक और ऐश्वर्या लंबे समय से नहीं आए साथ नजर

काफी समय से अभिषेक और ऐश्वर्या किसी सार्वजनिक इवेंट या सोशल मीडिया पोस्ट में साथ नजर नहीं आए हैं, जिससे इन अफवाहों को और बल मिला है। हालांकि, कपल की तरफ से इन अफवाहों को लेकर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

वर्कफ्रंट पर व्यस्त हैं अभिषेक

अपने करियर की बात करें तो अभिषेक ने हाल ही में फिल्म ‘घूमर’ में शानदार प्रदर्शन किया था। इसके बाद वह जल्द ही शाहरुख खान और सुहाना खान के साथ ‘किंग’ में दिखाई देंगे। इसके अलावा, वह अक्षय कुमार के साथ ‘हाउसफुल 5’ में भी नजर आएंगे।

क्या है सच्चाई?

अभिषेक और ऐश्वर्या दोनों ही अपनी निजी जिंदगी को मीडिया से दूर रखते हैं। यही कारण है कि अफवाहों को लेकर वे चुप्पी साधे हुए हैं। इंडस्ट्री में अक्सर सितारों को लेकर इस तरह की खबरें आती रहती हैं, लेकिन इनकी सच्चाई का पता तब चलता है जब खुद संबंधित व्यक्ति कोई बयान दें।

About Post Author