KNEWS DESK – मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर की गई टिप्पणी के बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले के बाद उन्हें जान से मारने की धमकियां भी मिल रही हैं, जिससे उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं। अब गिरफ्तारी के खतरे को देखते हुए कुणाल कामरा ने मद्रास हाईकोर्ट में ट्रांजिट अग्रिम जमानत की याचिका दायर की है।
क्या है पूरा मामला?
कुणाल कामरा ने अपने स्टैंड-अप शो के दौरान एकनाथ शिंदे को लेकर एक विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया। मामला बढ़ने के बाद अब कॉमेडियन ने अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
खुद को बताया निर्दोष
कुणाल कामरा के वकील वी. सुरेश ने न्यायमूर्ति सुंदर मोहन के सामने अर्जेंट सुनवाई के लिए याचिका मेंशन की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने गुरुवार देर रात ई-फाइलिंग सिस्टम के जरिए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की।
कुणाल कामरा ने दलील दी है कि उन्हें झूठे केस में फंसाया गया है। उन्होंने कहा कि मैं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अपने मौलिक अधिकार का उपयोग कर रहा था, लेकिन इसके लिए मुझे सेंसर किया जा रहा है। मुझे गलत तरीके से धमकाया जा रहा है और परेशान किया जा रहा है।
क्या मिलेगी कुणाल कामरा को राहत?
अब सवाल यह उठता है कि मद्रास हाईकोर्ट से उन्हें ट्रांजिट अग्रिम जमानत मिलेगी या नहीं? अगर हाईकोर्ट से राहत नहीं मिलती है, तो कुणाल कामरा की गिरफ्तारी भी हो सकती है। इस बीच, उनके खिलाफ बढ़ते विरोध और जानलेवा धमकियों ने उनकी चिंता और बढ़ा दी है।