अर्जुन कपूर की ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ का शानदार ट्रेलर हुआ रिलीज, कॉमेडी और मनोरंजन से है भरपूर

KNEWS DESK –  बॉलीवुड स्टार अर्जुन कपूर, एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की नई फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ (Mere Husband Ki Biwi) का ट्रेलर आज यानी शनिवार को रिलीज कर दिया गया। ट्रेलर लॉन्च इवेंट में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद रही। यह ट्रेलर कॉमेडी और मनोरंजन से भरपूर है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया।

21 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म

फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ का ट्रेलर मुंबई में एक ग्रैंड इवेंट में लॉन्च किया गया, जिसमें अर्जुन, भूमि और रकुल की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिली। तीनों सितारों ने कैमरे के सामने कई पोज़ दिए और फिल्म को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर की। यह फिल्म 21 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

कॉमेडी से भरपूर है ट्रेलर

ट्रेलर की बात करें, तो यह रोमांस और कॉमेडी का शानदार मिश्रण है। वीडियो में भूमि पेडनेकर अर्जुन कपूर की पूर्व पत्नी के रूप में नजर आ रही हैं, जबकि रकुल प्रीत सिंह उनकी होने वाली पत्नी बनी हैं। दोनों ही अर्जुन के पीछे पड़ी हैं और उसे पाना चाहती हैं। इस हास्यप्रद स्थिति में अर्जुन बुरी तरह फंस चुके हैं, जिससे कहानी और भी मजेदार हो जाती है। ट्रेलर में कुछ ऐसे डायलॉग हैं जो दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर देते हैं।

इससे पहले, 31 जनवरी को फिल्म का पोस्टर जारी किया गया था, जिसमें इसे ‘लव ट्रायंगल नहीं, बल्कि सर्किल’ बताया गया था। फिल्म का निर्माण पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है और इसका निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया है। इसे जैकी भगनानी और वासु भगनानी ने प्रोड्यूस किया है।

About Post Author