आलोक नाथ को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, हरियाणा मार्केटिंग स्कैम में गिरफ्तारी पर लगी रोक

KNEWS DESK – बॉलीवुड के ‘संस्कारी बाबूजी’ के नाम से मशहूर अभिनेता आलोक नाथ एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अक्सर विवादों से जुड़ने वाले आलोक नाथ को इस बार सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दरअसल, हरियाणा मार्केटिंग स्कैम मामले में कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है।

क्या है पूरा मामला?

यह केस ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड नाम की एक मल्टी मार्केटिंग कंपनी से जुड़ा है। साल 2016 में इस कंपनी ने कई राज्यों में अपनी शाखाएं खोलीं और ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट और रिकरिंग डिपॉजिट जैसी बचत योजनाओं में निवेश का भरोसा दिया।

कंपनी ने निवेशकों को विश्वास दिलाया कि उनका पैसा सुरक्षित रहेगा और समय पर उन्हें अच्छा रिटर्न मिलेगा। शुरुआती कुछ साल सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन साल 2023 में अचानक मच्योरिटी अमाउंट देना बंद हो गया। धीरे-धीरे कंपनी ने निवेशकों से दूरी बनाना शुरू कर दी, जिससे लोगों में गुस्सा और आक्रोश बढ़ गया।

https://www.instagram.com/nath.alok/

दर्ज हुई FIR, 13 लोग आरोपी

इस पूरे मामले में 13 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपियों की सूची में अभिनेता आलोक नाथ और एक्टर श्रेयस तलपड़े का नाम भी शामिल है। आरोप है कि इन सितारों ने कंपनी के प्रचार-प्रसार में हिस्सा लिया था, जिससे निवेशक आकर्षित हुए और उन्होंने पैसे लगाए।

सुप्रीम कोर्ट का फैसला

अब सुप्रीम कोर्ट ने आलोक नाथ को राहत देते हुए उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। कोर्ट का कहना है कि मामले की पूरी जांच होनी चाहिए और यह स्पष्ट होना चाहिए कि अभिनेता की इसमें वास्तविक भूमिका क्या रही।

अगर जांच में यह साबित हो जाता है कि आलोक नाथ ने केवल प्रचार किया था और उन्हें कंपनी की धोखाधड़ी की जानकारी नहीं थी, तो उन्हें राहत मिल सकती है। वहीं, अगर उनके खिलाफ ठोस सबूत मिलते हैं तो मुसीबतें बढ़ सकती हैं।