अल्का याग्निक रेयर डिसऑर्डर का हुईं शिकार, सिंगर ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी, कहा- ‘मैं कुछ सुन नहीं पा रही’

KNEWS DESK – 80-90 के दशक की मशहूर सिंगर अल्का याग्निक के गाने आज भी सुपरहिट हैं। कई पीढ़ियों के बाद भी अल्का के गानों की कशिश कम नहीं हुई है| इस वक़्त सिंगर किसी ओर वजह से चर्चा में हैं| दरअसल सिंगर ने बीती रात एक पोस्ट शेयर किया जिसे पढ़कर सभी हैरान हो गए हैं| इस पोस्ट में अल्का याग्निक ने अपनी बीमारी के बारे में बताया है जिससे वो इस वक़्त जूझ रही हैं| सिंगर के इस पोस्ट पर फैन्स से लेकर स्टार्स तक उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं|

खतरनाक बीमारी का शिकार हुईं Alka Yagnik, अचानक सुनाई देना हुआ बंद, बोलीं-  'फ्लाइट से बाहर निकली और...' - Singer Alka Yagnik diagnosed with rare  sensory neural nerve hearing loss, Sonu Nigam

रेयर डिसऑर्डर का शिकार हुईं सिंगर

अल्का याग्निक रेयर डिसऑर्डर का शिकार हो गयी हैं| सिंगर को सुनाई देना बंद हो गया| अल्का ने इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने अपनी एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा- मैं अपने सभी फैन्स, दोस्तों और शुभचिंतकों को बताना चाह रही हूं कि कुछ हफ़्ते पहले, जब मैं एक फ्लाइट से बाहर निकली, तो मुझे अचानक लगा कि मैं कुछ भी सुन नहीं पा रही हूं। इस घटना के बाद कुछ हफ़्तों में हिम्मत जुटाकर, मैं अब अपने सभी दोस्तों और शुभचिंतकों के आगे चुप्पी तोड़ना चाहती हूं,  जो बार-बार पूछ रहे हैं कि मैं कहां गायब हूं|

सिंगर ने लोगों से की अपील 

अल्का याग्निक ने कहा कि मेरे डॉक्टरों ने इसे वायरल अटैक के कारण रेयर सेंसरी न्यूरो नर्व हियरिंग लॉस डाइग्नोस किया है।  इस अचानक, बड़े झटके ने मुझे पूरी तरह से चौंका दिया है। मैं इससे उबरने का प्रयास कर रही हूँ, कृपया मुझे अपनी प्रार्थनाओं में शामिल करें।

अपने प्रशंसकों और युवा सहकर्मियों के लिए, मैं बहुत तेज़ संगीत और हेडफ़ोन के संपर्क में आने को लेकर सचेत करना चाहूंगी। एक दिन, मैं अपने पेशेवर जीवन के स्वास्थ्य संबंधी खतरों को साझा करना चाहती हूँ। आपके सभी प्यार और समर्थन के साथ मैं अपने जीवन को फिर से संतुलित करने और जल्द ही आपके पास वापस आने की उम्मीद कर रही हूं। इस महत्वपूर्ण घड़ी में आपका समर्थन और समझ मेरे लिए बहुत मायने रखती है|

स्टार्स ने की ठीक होने की दुआ 

सिंगर की इस पोस्ट में फैन्स के साथ कई बॉलीवुड स्टार्स ने भी कमेंट करके जल्द ठीक होने की दुआ की| एक्ट्रेस ढिल्लों ने लिखा,”आपको बहुत सारा प्यार और अनगिनत प्रार्थनाएं। आपको प्यार की हीलिंग पावर हासिल होगी और जल्द ही आप फिर से सुंदर, स्वस्थ हो जाएंगी। सिंगर सोनू निगम ने लिखा- ”मुझे पता था कि कुछ ठीक नहीं है। जब मैं वापस आऊंगा तो आपसे मिलूंगा। भगवान आपको जल्द ठीक करे।

यह भी पढ़ें – ‘रेल मंत्री इस्तीफा दें…’, पश्चिम बंगाल ट्रेन हादसे के बाद AAP ने अश्विनी वैष्णव से की पद छोड़ने की मांग

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.