फिटनेस के साथ ही इन दिनों सादगी भी आलिया की पहचान बन गई है. ग्लैमर की दुनिया से जुड़े होने के बावजूद आलिया अक्सर नो मेकअप लुक में नजर आती हैं और बिना मेकअप भी वह बेहद खूबसूरत दिखती हैं.
बॉलीवुड डेस्क, बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों मदरहुड एक्सपीरियंस ले रही हैं और अपनी लाइफ को खुलकर एन्जॉय कर रही हैं. साल 2022 में दो बेहद सफल फिल्में देने वाली आलिया ने बीते साल नवंबर में अपनी बेटी राहा को जन्म दिया. हालांकि बेटी के जन्म के महज दो महीने बाद आलिया बेहद फिट नजर आने लगी हैं. आलिया की लेटेस्ट तस्वीरें देख हर कोई चौंक गया कि आखिर बच्चे की डिलीवरी के तुरंत बाद कोई इतना फिट कैसे नजर आ सकता है. फिटनेस के साथ ही इन दिनों सादगी भी आलिया की पहचान बन गई है. ग्लैमर की दुनिया से जुड़े होने के बावजूद आलिया अक्सर नो मेकअप लुक में नजर आती हैं और बिना मेकअप भी वह बेहद खूबसूरत दिखती हैं. आइए आलिया के कुछ नो मेकअप लुक्स पर नजर डालते हैं.
हाल में आलिया ने क्यूट सी व्हाइट कैट के साथ ये फोटो देखने को मिली है . इस तस्वीर में उनके सामने सफेद रंग की एक बिल्ली बैठी है और आलिया बिस्तर पर बिल्ली के पीछे बैठी पोज दे रही हैं. न आंखों में काजल न होठों पर बनावटी रंग, आलिया बिना मेकअप के सादगी भरेे अंदाज में काफी प्यारी लग रही हैं.
पिंक कलर की इस नाइट ड्रेस में आलिया बिना मेकअप के भी बेहद क्यूट दिख रही हैं. आलिया की ये सनकिस्ड सेल्फी खूब वायरल हुई थी और उनके फैंस ने इस तस्वीर पर जमकर लाइक्स बरसाए.
प्रेगनेंसी के दौरान आलिया ने ऐसी बेहतरीन तस्वीरें शेयर की, जिसे लेकर खूब चर्चा हुई, ये तस्वीर भी उनमें से एक हैं. ब्लैक कलर का ट्रैक सूट पहने आलिया गुनगुनी धूप में मस्ती करती दिख रही हैं. नेचर को एन्जॉय करते उनकी ये सेल्फी काफी पसंद की गई.