आलिया भट्ट ने स्टोरी टेलिंग की दुनिया में रखा कदम, एक्ट्रेस की पहली बुक हुई लॉन्च

KNEWS DESK- बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी कातिलाना आदाओं से भी लोगों को अपना दीवाना बना देती हैं| वहीं अब एक्ट्रेस ने स्टोरीटेलिंग की तरफ भी अपने कदम बढ़ा लिए हैं| इसकी जानकारी आलिया ने खुद सोशल मीडिया के जरिये फैंस को दी है|

एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने बीते दिन ये ऐलान किया कि वे बच्चों की पिक्चर बुक ‘द एडवेंचर्स ऑफ एड-ए-मम्मा: एड फाइंड्स ए होम’ से लेखिका बन गई हैं| एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी| उन्होंने पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा- एक नया रोमांच शुरू होता है| ‘Ed finds a Home’ Ed-a-mamma की दुनिया से किताबों की एक नई सीरीज की शुरुआत है| मेरा बचपन कहानी सुनाने और कहानी सुनाने वालों से भरा हुआ था और एक दिन मैंने अपने अंदर के उस बच्चे को बाहर लाने और बच्चों के लिए किताबों में डालने का सपना देखा|

उन्होंने आगे लिखा- मैं अपने साथी कहानीकारों की बहुत आभारी हूं, जिन्होंने अपने अद्भुत विचारों, इनपुट और कल्पना से हमारी पहली किताब को जीवंत बनाने में मदद की| इस यात्रा के लिए शुभकामनाएं|

आपको बता दें कि आलिया भट्ट ने 2020 में किड्सवियर और मैटरनिटी वियर ब्रांड Ed-a-mamma की स्थापना की थी| पिछले साल, रिलायंस रिटेल ने ब्रांड में 51 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी थी| 2021 में, एक्ट्रेस ने प्रोडक्शन बैनर इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस भी लॉन्च किया था|

About Post Author