आलिया भट्ट नहीं हैं रणबीर कपूर की पहली बीवी, एक्टर ने खुद किया खुलासा

KNEWS DESK –  बॉलीवुड के हैंडसम हंक रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को इस अप्रैल में तीन साल पूरे हो जाएंगे। दोनों की एक प्यारी सी बेटी है, जिसका नाम राहा है। लेकिन हाल ही में रणबीर कपूर ने एक चौंकाने वाला बयान देकर सबको हैरान कर दिया। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि आलिया उनकी पहली पत्नी नहीं हैं। जैसे ही यह खबर सामने आई, यह मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

कौन है रणबीर की ‘पहली बीवी’?

रणबीर कपूर ने मशहूर डिजिटल प्लेटफॉर्म माशाबेल इंडिया को दिए इंटरव्यू में अपने शुरुआती करियर के दिनों का एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि एक लड़की ने उनके घर के गेट पर आकर शादी की सभी रस्में पूरी कर ली थीं। रणबीर ने कहा, यह काफी क्रेजी था। मेरे घर के गेट के बाहर एक लड़की आई थी। मैं उसे जानता भी नहीं था, लेकिन मेरे वॉचमैन ने बताया कि वह एक पंडित के साथ आई थी और उसने गेट के बाहर ही शादी कर ली। यह उस समय की बात है जब मैं अपने माता-पिता के साथ उनके बंगले में रहता था। मजेदार बात यह थी कि उस वक्त मैं शहर में भी नहीं था।

इसी घटना को मजाकिया अंदाज में बताते हुए रणबीर कपूर ने कहा कि अगर यही मान लिया जाए, तो उनकी पहली पत्नी वह अनजान लड़की थी, जिससे वह कभी मिले ही नहीं। उन्होंने हंसते हुए कहा, उम्मीद करता हूं कि कभी उससे मुलाकात हो पाए।

रणबीर की ‘क्रेजी फैन’

रणबीर कपूर की इस अनोखी फैन का किस्सा सुनकर सोशल मीडिया पर फैंस भी हैरान रह गए। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब किसी बॉलीवुड स्टार को लेकर फैंस की दीवानगी इस हद तक पहुंची हो। इससे पहले भी कई एक्टर्स के प्रति उनकी फीमेल फैंस की ऐसी क्रेज़ी हरकतें सामने आ चुकी हैं।

इंटरव्यू के दौरान रणबीर कपूर ने यह भी खुलासा किया कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट तो है, लेकिन वह उसे पब्लिक नहीं करना चाहते। उन्होंने कहा,मेरा अकाउंट है, लेकिन मैं पोस्ट नहीं करता और ना ही मेरे फॉलोअर्स हैं। तो ऐसे में इसके बारे में बताने का कोई मतलब नहीं बनता। हां, मैं एक दिन इसे पब्लिक करूंगा, लेकिन अभी नहीं।

पहली सैलरी थी सिर्फ 250 रुपये

रणबीर कपूर ने अपनी पहली सैलरी का भी खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उन्हें फिल्म ‘प्रेम ग्रंथ’ में बतौर असिस्टेंट काम करने के लिए पहली बार 250 रुपये मिले थे। उन्होंने कहा, मैंने एक अच्छे बेटे की तरह अपनी पहली सैलरी मां के पैरों में रख दी थी। जब मां (नीतू कपूर) ने इसे देखा तो वह रो पड़ी थीं।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.