KNEWS DESK – बॉलीवुड की पसंदीदा जोड़ियों में से एक, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर, इन दिनों एक बार फिर चर्चा में हैं—इस बार अपनी नई आलीशान प्रॉपर्टी को लेकर। कई महीनों से जिस घर के पूरा होने का इंतज़ार फैंस कर रहे थे, वह अब बनकर तैयार हो गया है। रणबीर कपूर की यह नई प्रॉपर्टी उनकी दादी कृष्णा राज कपूर के नाम पर है और अब कपूर फैमिली ने इसमें गृह प्रवेश कर लिया है।
आलिया ने गृह प्रवेश की खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिन्हें फैंस दिल खोलकर लाइक कर रहे हैं।
नवंबर रहा कपूर-भट्ट परिवार के नाम
आलिया के लिए इस साल का नवंबर महीना बेहद खास रहा। बेटी राहा का दूसरा बर्थडे, बहन शाहीन भट्ट का जन्मदिन, और अब नए घर का गृह प्रवेश, तीनों मौकों का जश्न परिवार ने मिलकर मनाया। आलिया ने इंस्टाग्राम पर कुल 15 तस्वीरें साझा कीं, जिनमें पहली बार उनके नए घर के अंदर की झलक भी दिखाई देती है।
https://www.instagram.com/p/DR3mA7cjKmT/
गृह प्रवेश की खूबसूरत झलकियां
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि आलिया अपनी बेटी राहा को गोद में लिए हुए हैं, हालांकि राहा का चेहरा फिर से नहीं दिखाया गया। एक फोटो में रणबीर और आलिया घर के मुख्य द्वार से अंदर प्रवेश करते नजर आ रहे हैं—रणबीर व्हाइट कुर्ता-पायजामा में, जबकि आलिया हल्की रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखीं।
रणबीर की मां नीतू कपूर भी गृह प्रवेश में शामिल रहीं, और एक तस्वीर में उन्हें बहू आलिया को गले लगाते हुए देखा जा सकता है। वहीं आलिया की मां सोनी राजदान भी इस खास पल का हिस्सा बनीं।
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में एक फ्रेम ऐसा भी है जो सभी को भावुक कर गया—घर की दीवार पर रणबीर के पिता ऋषि कपूर की युवावस्था की एक बड़ी फोटो लगी हुई है। उसी तस्वीर के आगे रणबीर सिर झुकाकर खड़े दिखाई दिए। यह पल फैंस के दिल को छू रहा है, और लोग रणबीर की भावनाओं की सराहना कर रहे हैं।
वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो दोनों स्टार्स जल्द ही संजय लीला भंसाली की बिग बजट फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में साथ नजर आएंगे। बेहद भव्य और रोमांटिक टच वाली यह फिल्म पहले से काफी चर्चा में है।
इसके अलावा रणबीर कपूर, नितेश तिवारी की महत्वाकांक्षी फिल्म ‘रामायण’ में राम की भूमिका निभाते दिखाई देंगे, जो अभी से साल की सबसे बड़ी फिल्मों में गिनी जा रही है।