KNEWS DESK- फिल्म ‘धुरंधर’ के बाद अभिनेता अक्षय खन्ना की तारीफों के चर्चे लगातार सुनने को मिल रहे हैं। उनके अभिनय की तारीफ के बीच उनकी आने वाली फिल्मों को लेकर भी अटकलें तेज हो गई हैं। खासकर यह खबर सामने आई थी कि अक्षय ‘रेस 4’ में वापसी कर सकते हैं और सैफ अली खान के साथ फिर से एक्शन में दिखेंगे।
लेकिन अब इस खबर पर फिल्म के निर्माता रमेश तौरानी ने स्पष्ट रूप से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि ‘रेस 4’ में अक्षय खन्ना की वापसी की कोई संभावना नहीं है।
रमेश तौरानी ने बातचीत में बताया कि उन्हें अक्षय खन्ना को ‘रेस 4’ के लिए अपरोच नहीं किया गया है और किसी भी तरह की चर्चा या प्लानिंग नहीं हुई। उन्होंने साफ कहा, “हमने अक्षय खन्ना को ‘रेस 4’ के लिए अप्रोच नहीं किया है। इसमें कोई संभावना नहीं थी।”
जब उनसे पूछा गया कि क्या कहानी में बदलाव करके अक्षय को वापस लाने पर विचार किया गया, तो उन्होंने कहा कि यह संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि अक्षय का किरदार पहले ही पार्ट में खत्म हो चुका है और उनका ट्रैक वहीं खत्म हुआ था। “उनका किरदार पहले पार्ट में ही एक्सीटेंड हो जाता है और उनका ट्रैक वहीं खत्म हो चुका है। इसमें बदलाव नहीं किया जा सकता।”
बता दें कि साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म ‘रेस’ में अक्षय खन्ना ने विलेन का किरदार निभाया था। फिल्म में उनकी भूमिका को दर्शकों ने खूब पसंद किया था लेकिन अब ‘रेस’ फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त में उनके वापस आने की खबर केवल अफवाह ही साबित हुई है।