KNEWS DESK – रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है. सिर्फ पांच दिनों में ही फिल्म ने भारत से 150 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है, और मंगलवार को भी इसका ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. लेकिन इस फिल्म में जो सबसे ज्यादा सुर्खियों में है, वो हैं अक्षय खन्ना. रहमान डकैत के किरदार में उनका जलवा लोगों को खूब भा रहा है, और सोशल मीडिया पर उनकी तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं.
अक्षय खन्ना का वायरल डांस
हाल ही में सोशल मीडिया पर अक्षय खन्ना का एक डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह डांस स्टेप किसी कोरियोग्राफर ने नहीं सिखाया, बल्कि खुद अक्षय ने शूटिंग के दौरान किया. फैन्स का कहना है कि यह डांस उनके पिता विनोद खन्ना के 36 साल पुराने स्टेप की हूबहू नकल है.
36 साल पहले पाकिस्तान के लाहौर में हुए एक चैरिटी कॉन्सर्ट में विनोद खन्ना ने इसी स्टाइल में डांस किया था. उस वक्त उनके साथ रेखा, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और क्रिकेटर जावेद मियांदाद भी नजर आए थे. अब बेटे अक्षय खन्ना ने वही स्टेप फिल्म में दोहराया और देखते ही देखते यह वायरल हो गया.
पिता-पुत्र की कला की तारीफ
X (पूर्व ट्विटर) पर लोग लगातार विनोद खन्ना का पुराना वीडियो शेयर कर रहे हैं. इसमें विनोद खन्ना ब्लैक कोट-पैंट में स्टाइलिश स्टेप करते नजर आ रहे हैं, और यही स्टेप अक्षय ने ‘धुरंधर’ में दोहराया. फैन्स लिख रहे हैं कि अक्षय ने न केवल स्टेप कॉपी किया, बल्कि उसे पूरी तरह पिता की तरह एन्जॉय किया.
अक्षय खन्ना का यह डांस सीन फिल्म में उनकी एंट्री के दौरान दिखाई गया, जो अब सबसे पसंदीदा सीन बन गया है. इस सीन का ट्रैक FA9LA है, जिसे गल्फ-बेस्ड हिप-हॉप आर्टिस्ट फ्लिपराची ने गाया है. फिल्म की रिलीज के बाद यह गाना और डांस दोनों फिर से पॉपुलर हो गए हैं.