अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा, 10 फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड

KNEWS DESK – बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू चलाने में कामयाब हुए हैं। उनकी मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ ने सिनेमाघरों में रिलीज़ के महज तीन दिनों के भीतर ज़बरदस्त कलेक्शन करते हुए इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है। फिल्म ने जहां ओपनिंग डे पर धमाकेदार शुरुआत की, वहीं वीकेंड तक आते-आते इसने कई फिल्मों के रिकॉर्ड्स को तोड़ते हुए 87 करोड़ रुपये का कुल कलेक्शन कर लिया है।

तीन दिन का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन

फिल्म ट्रेड पोर्टल Sacnilk के मुताबिक, ‘हाउसफुल 5’ ने पहले दिन 24 करोड़ रुपये की कमाई की थी। दूसरे दिन यानी शनिवार को इसने 31 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और रविवार को आंकड़ा बढ़कर 32 करोड़ रुपये पहुंच गया। इस तरह फिल्म का तीन दिन का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 87 करोड़ रुपये हो गया है।

फिल्म की थिएटर ऑक्यूपेंसी रिपोर्ट भी इसके दमदार प्रदर्शन की गवाही देती है। सुबह के शो में जहां 17.72% ऑक्यूपेंसी रही, वहीं दोपहर में यह आंकड़ा 48.80% तक पहुंचा। शाम के शो में 54.77% और रात के शो में 36.78% ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई, जो किसी भी फिल्म के लिए बेहतरीन मानी जाती है।

‘सिकंदर’ और ‘रेड’ को छोड़ा पीछे

तीसरे दिन की कमाई के साथ ‘हाउसफुल 5’ ने अजय देवगन की ‘रेड’ और सलमान खान की ‘सिकंदर’ को भी पीछे छोड़ दिया है। यही नहीं, फिल्म ने साल 2025 की टॉप-3 हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों में अपनी जगह बना ली है। इससे पहले ‘छाव’ और ‘सिकंदर’ सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्में थीं।

10 फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा

‘हाउसफुल 5’ ने ना सिर्फ बड़ी फिल्मों को पछाड़ा है, बल्कि ‘सुपर बॉयज ऑफ मालेगांव’, ‘इमरजेंसी’, ‘केसरी चैप्टर 2’, ‘स्काई फोर्स’, ‘जाट’, ‘फतेह’, ‘रेड 2’, ‘देवा’ और ‘द भूतनी’ जैसी कुल 10 फिल्मों के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया है।