KNEWS DESK – बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार एक बार फिर देशभक्ति के जज्बे के साथ लोगों का दिल जीतते नजर आए। हाल ही में मुंबई में उनकी फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जहां अक्षय कुमार और उनके को-स्टार आर. माधवन ने अचानक थिएटर पहुंचकर फैंस को सरप्राइज दिया। फिल्म के बाद अक्षय ने अपने दिल की बात शेयर की और पहलगाम आतंकी हमले को लेकर अपना गुस्सा खुलकर जाहिर किया।
अक्षय कुमार का भावुक संदेश
स्क्रीनिंग खत्म होते ही अक्षय कुमार ने माइक थामा और दर्शकों से भावुक अंदाज में बात की। उन्होंने बताया कि जब वे ‘केसरी चैप्टर 2’ की शूटिंग कर रहे थे, तब हर सीन के दौरान उन्हें जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद भारतीयों के अंदर जगे गुस्से की भावना को महसूस करने का मौका मिला। अक्षय ने कहा कि आज भी वही गुस्सा हमारे दिलों में जिंदा है, खासकर हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद।
बिना किसी का नाम लिए अक्षय ने जोर देकर कहा कि हमें भी उन आतंकियों को उसी भाषा में जवाब देना चाहिए, जिस तरह फिल्म में दिया गया है। जैसे ही उन्होंने दर्शकों से पूछा कि जवाब कैसा होना चाहिए, पूरा थिएटर फिल्म का मशहूर डायलॉग जोरदार आवाज में दोहराने लगा। इस पल ने माहौल को देशभक्ति से भर दिया।
पहलगाम हमले ने देश को किया गमगीन
दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। आतंकियों ने एक टूरिस्ट बस पर हमला किया था, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावरों ने गोलियां चलाने से पहले यात्रियों की धार्मिक पहचान पूछी थी, जिससे इस हमले की अमानवीयता और भी बढ़ गई।
‘केसरी चैप्टर 2’ जलियांवाला बाग नरसंहार के बाद उठी क्रांति की लहर और स्वतंत्रता संग्राम के पहले तेज झोंकों पर आधारित है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अनन्या पांडे ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ट्रेलर रिलीज के साथ ही फिल्म ने लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी थी। खासतौर पर अक्षय का जनरल डायर को दिया गया करारा जवाब, फैंस के बीच खूब चर्चित हो रहा है।
अक्षय कुमार की इस भावुक स्पीच ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेता ही नहीं, बल्कि देश के दर्द और जज्बातों को भी बखूबी समझते हैं। वहीं थिएटर में मौजूद फैंस ने भी एक सुर में उनका समर्थन कर यह दिखा दिया कि देश आज भी हर चुनौती के खिलाफ एकजुट है।