अक्षय कुमार ने ‘सरफिरा’ से शेयर किया अपना फर्स्ट लुक, दमदार अवतार में नजर आये एक्टर

KNEWS DESK – अक्षय कुमार ने अपनी इस साल की दूसरी फिल्म का ऐलान कर दिया है| ये फिल्म सरफिरा है| जो 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है| फिल्म का ट्रेलर 18 जून को जारी किया जायेगा| वहीं सरफिरा से अक्षय का पहला लुक सामने आ गया है| जिसमें वो काफी डैशिंग नजर आ रहे हैं|

सरफिरा 12 जुलाई को देगी दस्तक 

सरफिरा सिनेमाघरों में 12 जुलाई को रिलीज होगी| इस फिल्म का दमदार पोस्ट सामने आ गया है| जिसमें अक्षय कुमार ब्लैक कलर के गॉगल्स में और खाकी कलर की शर्ट पहने नजर आ रहे हैं| एक्टर ने सरफिरा से अपना लुक शेयर करते हुए लिखा, ‘बड़े सपने देखो जो आपको जुनूनी बनने पर मजबूर कर दे. ये मेरे लिए एक कहानी, एक किरदार और बेहतरीन मौका है सरफिरा का ट्रेलर 18 जून को आएगा जबकि फिल्म थियेटर में 12 जुलाई को रिलीज होगी|

fallback

सरफिरा की कहानी

सरफिरा में अक्षय कुमार के आलावा परेश रावल, राधिका मदान, सीमा विस्वास लीड रोल में नजर आयेंगे|| इस फिल्म को में सुधा कोंगरा ने डायरेक्ट किया है| ये फिल्म एक फौजी की है जो अपने पिता की मौत के बाद घर इसलिए नहीं जा पाता क्योंकि उसके पास पैसे कम पद जाते हैं और वो जमीन से जुड़े लोगों का हवाई सपना पूरा करने के लिए हवाई जहाज बनवाता है, और कम दामों में लोगों के हवाई सैर कराता है|

वर्कफ्रंट 

इससे पहले अक्षय कुमार बड़े मियां छोटे मियां में दिखाई दिए थे| इसमें एक्टर टाइगर श्रॉफ भी थे| लेकिन दोनों सुपरस्टार्स के बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखने में नाकामयाब रही|

यह भी पढ़ें – क्या NEET पेपर लीक मामले में होगी CBI जांच? 8 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.