KNEWS DESK – सनी देओल की अपकमिंग फिल्म ‘बॉर्डर 2’ साल 2026 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में गिनी जा रही है। फिल्म को रिपब्लिक डे वीकेंड पर 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। हाल ही में फिल्म का नया गाना ‘घर कब आओगे’ रिलीज हुआ, जिसने फैंस को भावुक कर दिया। यह गाना 1997 में आई ‘बॉर्डर’ के आइकॉनिक सॉन्ग ‘संदेशे आते हैं’ का रीमेक है, जिसे लोंगेवाला में जवानों के बीच लॉन्च किया गया।
गाने के रिलीज के बाद अब सोशल मीडिया पर एक नई चर्चा शुरू हो गई है। दरअसल, अक्षय खन्ना की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि वह भी ‘घर कब आओगे’ गाने का हिस्सा हैं। लेकिन इस वायरल फोटो के पीछे की सच्चाई कुछ और ही है।
क्यों उठी अक्षय खन्ना के शामिल होने की चर्चा?
फिल्म ‘धुरंधर’ की रिलीज और ‘बॉर्डर 2’ के टीजर लॉन्च के बाद से ही दर्शकों की यह मांग थी कि अक्षय खन्ना को भी इस फिल्म में शामिल किया जाए। पहले पार्ट से कहानी को जोड़ने की खबरों ने इस चर्चा को और हवा दे दी। अब गाने के रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर अक्षय खन्ना की तस्वीर वायरल होते ही फैंस को लगा कि शायद वह भी ‘बॉर्डर 2’ का हिस्सा हैं।
अगर वायरल हो रही तस्वीर की सच्चाई की बात करें, तो यह AI जनरेटेड और फोटोशॉप की गई फोटो है। अक्षय खन्ना इस गाने या फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। उनकी तस्वीर में चेहरे को एडिट करके फिल्म से जोड़ दिया गया है, जिससे फैंस कन्फ्यूज हो गए। गौर करने वाली बात यह है कि फिल्म के टीजर और ‘घर कब आओगे’ गाने में अक्षय खन्ना कहीं भी नजर नहीं आते।
क्या फिल्म में होगा अक्षय खन्ना का कैमियो?
हालांकि, इंडस्ट्री में यह चर्चा जरूर है कि अक्षय खन्ना फिल्म में कैमियो रोल में दिखाई दे सकते हैं। बताया जा रहा है कि वह सुनील शेट्टी के साथ एक खास सीन में नजर आ सकते हैं, लेकिन इसमें एक ट्विस्ट होगा। फिलहाल इस खबर को लेकर मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
कब रिलीज होगी ‘बॉर्डर 2’?
सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी लीड रोल में नजर आएंगे। इसके अलावा मोना सिंह, आन्या सिंह और मेधा राणा भी अहम किरदार निभा रही हैं।