KNEWS DESK – रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों सिनेमाघरों में जबरदस्त धमाल मचा रही है। दमदार कहानी, मजबूत स्टारकास्ट और शानदार गानों की वजह से फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। रिलीज के महज 9 दिनों में ही फिल्म ने 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और 2025 की सबसे बड़ी फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है।
रहमान डकैत बनकर छाए अक्षय खन्ना
फिल्म में सबसे ज्यादा चर्चा जिस किरदार की हो रही है, वह है रहमान डकैत। इस रोल में अक्षय खन्ना ने ऐसा असर छोड़ा है कि ऑडियंस उनके अभिनय की जमकर तारीफ कर रही है। खासतौर पर फिल्म का गाना FA9LA सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। इस गाने में अक्षय खन्ना का डांस इतना वायरल हो चुका है कि लोग लगातार इस पर रील्स बना रहे हैं।
21 साल पुराना वीडियो हुआ वायरल
FA9LA गाने की लोकप्रियता के बीच अब अक्षय खन्ना का एक 21 साल पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो साल 2004 में आई फिल्म ‘हलचल’ के गाने ‘रफ्ता-रफ्ता’ का है। इस गाने में अक्षय खन्ना ठीक वैसे ही डांस स्टेप्स करते नजर आ रहे हैं, जैसे वह ‘धुरंधर’ के FA9LA गाने में कर रहे हैं। खास बात यह है कि ‘हलचल’ में अक्षय के साथ करीना कपूर भी नजर आई थीं और दोनों की जोड़ी को भी उस वक्त खूब पसंद किया गया था।
https://www.instagram.com/reel/DSKILbpEhZN/
जैसे ही FA9LA गाने का डांस वायरल हुआ, लोगों ने ‘रफ्ता-रफ्ता’ गाने की क्लिप्स निकालकर सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया। इससे साफ हो गया कि अक्षय खन्ना ये डांस स्टाइल पहले भी कर चुके हैं। फर्क बस इतना है कि उस समय इसे उतना नोटिस नहीं किया गया, लेकिन अब ‘धुरंधर’ में उनके स्वैग और स्क्रीन प्रेजेंस ने इस डांस को इंटरनेट सेंसेशन बना दिया है।
पिता विनोद खन्ना का भी वीडियो हुआ था वायरल
कुछ समय पहले अक्षय खन्ना के पिता और दिग्गज अभिनेता विनोद खन्ना का भी एक पुराना डांस वीडियो वायरल हुआ था। उस वीडियो में भी विनोद खन्ना का डांस स्टाइल काफी हद तक अक्षय से मिलता-जुलता नजर आया था। तब फैंस ने मजाकिया अंदाज में कहा था कि अक्षय ने ये डांस अपने पिता से ही सीखा है।
‘धुरंधर’ में अक्षय खन्ना और रणवीर सिंह के अलावा संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और राकेश बेदी जैसे मजबूत कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। फिल्म की कहानी, एक्शन और म्यूजिक ने मिलकर इसे साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शामिल कर दिया है।