20 साल बाद लौट रही है अक्षय-करीना की जोड़ी, सुभाष घई ने ‘ऐतराज 2’ को लेकर शेयर किया अपडेट

KNEWS DESK – साल 2004 में रिलीज़ हुई अक्षय कुमार, करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म ‘ऐतराज’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। अब, दो दशकों के बाद, फिल्म के सीक्वल का ऐलान हुआ है। निर्माता सुभाष घई ने हाल ही में इसको लेकर जानकारी साझा की। घई ने एक इंटरव्यू में ‘ऐतराज 2’ की पुष्टि करते हुए बताया कि फिल्म की स्क्रिप्ट को तैयार किया जा रहा है, और इसके निर्देशन के लिए ‘ओएमजी 2’ के डायरेक्टर अमित राय को चुना गया है।

सुभाष घई ने की Aitraaz 2 की ऑफिशियल पुष्टि

सुभाष घई ने दी ‘ऐतराज 2’ पर अपडेट

सुभाष घई ने बताया, “अमित राय ने मुझे ‘ऐतराज 2’ की एक बेहद दिलचस्प स्क्रिप्ट सुनाई। यह स्क्रिप्ट पहली फिल्म से भी बेहतर और इंटेंस है। कई स्टूडियो इस प्रोजेक्ट में दिलचस्पी दिखा रहे हैं, और मुझे पूरी उम्मीद है कि यह फिल्म भी हिट साबित होगी। अमित के पास शानदार कहानी है जो दर्शकों को बांधे रखेगी।”

नई कास्ट की तलाश

पहली ‘ऐतराज’ में प्रियंका चोपड़ा ने सोनिया का किरदार निभाया था, जो एक नेगेटिव रोल में थे। इस किरदार में प्रियंका ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से दर्शकों को चौंका दिया था और फिल्म की पूरी कहानी का केंद्रबिंदु बनीं। अब, ‘ऐतराज 2’ में कौन से नए कलाकार नजर आएंगे, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि इस नए सीक्वल में कौन से सितारे इस प्रतिष्ठित कहानी को आगे बढ़ाएंगे।

‘ऐतराज’ की कहानी ने बटोरी थी सुर्खियां

2004 में अब्बास-मस्तान के निर्देशन में बनी ‘ऐतराज’ एक रोमांटिक-थ्रिलर थी, जो यौन उत्पीड़न के गंभीर मुद्दे पर आधारित थी। फिल्म की कहानी राज (अक्षय कुमार) पर आधारित थी, जिसे उसकी बॉस सोनिया (प्रियंका चोपड़ा) द्वारा फंसाया गया था। कहानी के दिलचस्प मोड़ तब आए जब राज की पत्नी (करीना कपूर) वकील बनकर अपने पति का केस लड़ती है। फिल्म ने न केवल दर्शकों का दिल जीता, बल्कि यौन उत्पीड़न जैसे गंभीर विषय को भी प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया।

क्या होगी ‘ऐतराज 2’ की कहानी?

हालांकि, ‘ऐतराज 2’ की कहानी को लेकर कोई विशेष जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन कहा जा रहा है कि यह आधुनिक समय के कुछ संवेदनशील मुद्दों को छूएगी। घई के अनुसार, यह स्क्रिप्ट बहुत ही रोमांचक और इमोशनल है, जो दर्शकों को बांध कर रखेगी। ऐसे में ‘ऐतराज 2’ से एक बार फिर से दर्शकों के दिलों पर राज करने की उम्मीद है।

About Post Author