अजय देवगन-तब्बू की ‘दृश्यम 3’ में बड़ा बदलाव, फिल्म में हुई ‘द फैमिली मैन’ फेम एक्टर की एंट्री

KNEWS DESK – अजय देवगन और तब्बू स्टारर सुपरहिट थ्रिलर फ्रेंचाइजी ‘दृश्यम 3’ रिलीज से पहले ही सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर इसे लेकर जबरदस्त चर्चा शुरू हो गई। इसी बीच फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है।

दरअसल, ‘दृश्यम 2’ में दमदार विलेन ‘धुरंधर’ के किरदार में नजर आए अक्षय खन्ना के इस तीसरे पार्ट से बाहर होने की चर्चाएं काफी समय से चल रही थीं। अब रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय खन्ना की जगह फिल्म में ‘द फैमिली मैन’ और ‘पाताल लोक’ फेम जयदीप अहलावत की एंट्री होने जा रही है।

कहानी में लाएंगे नया ट्विस्ट

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, जयदीप अहलावत अब ‘दृश्यम 3’ का हिस्सा होंगे और पहली बार अजय देवगन व तब्बू के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि जयदीप जनवरी 2026 से फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। फिल्म में उनका किरदार कहानी को एक नया मोड़ देगा, जो सस्पेंस और थ्रिल को और गहरा बना देगा।

https://www.instagram.com/reels/DSjkAJzjOaV/

फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज

जयदीप अहलावत की एंट्री की खबर सामने आते ही फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। अजय देवगन की इस सुपरहिट थ्रिलर सीरीज में जयदीप का शामिल होना दर्शकों के लिए किसी बड़े सरप्राइज से कम नहीं है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में उनका रोल अब तक के सबसे अलग और चौंकाने वाले किरदारों में से एक होगा। हालांकि, इस खबर पर अभी तक मेकर्स या जयदीप अहलावत की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

कब रिलीज होगी ‘दृश्यम 3’?

अजय देवगन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का टीजर शेयर करते हुए रिलीज डेट का भी ऐलान किया था। ‘दृश्यम 3’ 2 अक्टूबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में अजय देवगन के साथ श्रिया सरन और तब्बू एक बार फिर अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी। गौरतलब है कि ‘दृश्यम’ का पहला पार्ट 2015 और दूसरा पार्ट 2022 में रिलीज होकर बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल कर चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *