KNEWS DESK – बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन अपनी दमदार एक्टिंग और बेहतरीन एक्शन सीक्वेंस के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं। एक्टर के फैंस उनके हर अंदाज़ के कायल हैं, लेकिन हाल ही में अजय ने एक ऐसा अनुभव साझा किया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है।
अमेरिका में ट्रेनिंग के दौरान हुआ था हादसा
बुकमायशो को दिए एक इंटरव्यू में अजय देवगन ने अपने स्काईडाइविंग ट्रेनिंग के दिनों का एक डरावना किस्सा सुनाया। अजय ने बताया कि अमेरिका में ट्रेनिंग के दौरान उन्होंने अपनी आंखों के सामने एक बड़ा हादसा होते देखा।
https://www.instagram.com/p/DQ1XPGUCC8X
अजय के मुताबिक, “जैसे ही मैं वहां पहुंचा, मैंने देखा कि एक शख्स का पैराशूट नहीं खुला और वो नीचे गिर गया। मेरी आंखों के सामने उसकी मौत हो गई। उस हादसे के तुरंत बाद मुझे ही स्काईडाइव करना था।” इस घटना ने अजय को झकझोर कर रख दिया था, लेकिन फिर भी उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए ट्रेनिंग पूरी की।
लियोनार्डो डिकैप्रियो का भी जिक्र
अजय ने आगे बताया कि हॉलीवुड एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो के साथ भी स्काईडाइविंग के दौरान ऐसा ही खतरा हुआ था। हालांकि उनके ट्रेनर ने समय रहते डिकैप्रियो की जान बचा ली थी। डिकैप्रियो ने बाद में अपने ट्रेनर को एक मैसेज में लिखा था, “मेरी जान बचाने के लिए शुक्रिया।”
अजय देवगन हमेशा से ही अपने एक्शन सीन खुद करने के लिए जाने जाते हैं। यही वजह है कि उनके फैंस उन्हें रियल हीरो मानते हैं। ‘फूल और कांटे’ से लेकर ‘सिंघम’ और ‘भोला’ तक, एक्टर ने हमेशा अपने एक्शन से दर्शकों को रोमांचित किया है।
वर्कफ्रंट
करियर की बात करें तो हाल ही में अजय देवगन अपनी फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ में नजर आए। फिल्म को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली। इस फिल्म में उनके साथ रकुल प्रीत सिंह, जावेद जाफरी, आर. माधवन, मीजान जाफरी, इशिता दत्ता और गौतमी कपूर जैसे कलाकारों ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं।