अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ हुई रिलीज, जानिए कैसा रहा फैंस का रिएक्शन

KNEWS DESK – 13 साल बाद अजय देवगन अपनी हिट फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ के सीक्वल के साथ फिर से बड़े पर्दे पर लौटे हैं। मृणाल ठाकुर के साथ उनकी नई फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और इसके साथ ही सोशल मीडिया पर दर्शकों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। कुछ इसे एक मजेदार फैमिली एंटरटेनर बता रहे हैं, वहीं कई लोगों ने इसे बोरिंग और निराशाजनक तक करार दिया है।

फिल्म को लेकर बनी जबरदस्त हाइप

‘सन ऑफ सरदार 2’ की रिलीज डेट पहले एक बार टल चुकी थी, ऐसे में जब यह आखिरकार 1 अगस्त को रिलीज हुई, तो थिएटरों में दर्शकों की लंबी कतारें देखी गईं। ऊपर से मेकर्स की ओर से 2 टिकट पर डिस्काउंट की स्कीम ने भी दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया।

https://x.com/rohitjswl01/status/1951165102184419510

https://x.com/vellasrv/status/1951166132531917237

फैन्स ने बताया ‘फैमिली पैकेज’

कुछ दर्शकों ने फिल्म को एंटरटेनमेंट से भरपूर बताया। एक यूजर ने लिखा, “अजय देवगन पूरे स्वैग में वापस आ गए हैं। उनका किरदार सरल, सच्चे दिल वाला और आकर्षक है। वन लाइनर्स और कुछ कॉमिक सीन बहुत अच्छा काम करते हैं। मृणाल ठाकुर फिल्म में ग्रेस जोड़ती हैं, जबकि रवि किशन एक शानदार सरप्राइज हैं।”

https://x.com/filmy_view/status/1951154538033172485

https://x.com/imashishsrrk/status/1951153017077567870

तो कुछ बोले– डिजास्टर!

लेकिन हर किसी की राय एक जैसी नहीं है। कई लोगों ने फिल्म को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया है। एक दर्शक ने ट्वीट किया, “सन ऑफ सरदार 2 एक कमजोर स्क्रिप्ट पर टिकी फिल्म है। जबरदस्ती की कॉमेडी और सपाट परफॉर्मेंस इसे एक डिजास्टर बनाती है। पूरी फिल्म क्रिंज से भरी है। सिर्फ मुकुल देव और रवि किशन थोड़ी राहत देते हैं।”

एक अन्य यूजर ने साफ-साफ लिखा, “पूरी तरह से बोरिंग फिल्म है। समझ नहीं आता कि मेकर्स ने इस स्क्रिप्ट को सीक्वल बनाने लायक क्यों समझा। मृणाल ठाकुर की भूमिका अस्पष्ट है और फिल्म में उनका कोई खास योगदान महसूस नहीं होता।”